भारत में इस साल होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप को देखते हुए एशिया कप 2023 एशियाई टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने वाला है. एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को होना है. नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी भी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर्नामेंट के लिए सोमवार (21 अगस्त) को टीम मैनेजमेंट की मीटिंग होनी है और इस मीटिंग के बाद टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है.
एशिया कप के लिए टीम को अंतिम रूप देने के लिए चयन समिति सोमवार को नई दिल्ली में बैठक करने वाली है. क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो सोमवार को होने वाली इस मीटिंग के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बुलाया गया है. अचिक अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के साथ बैठक में कप्तान रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे. बता दें, यह सामान्य बात नहीं है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ चयन समिति की बैठक का हिस्सा हों, लेकिन एशिया कप और उसके बाद विश्व कप को देखते हुए राहुल द्रविड़ को मीटिंग में बुलाया गया है.
एशिया कप के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है और टीम इंडिया उसके बाद विश्व कप में खेलती हुई नजर आएगी. ऐसे में इस बात की संभावना अधिक है कि एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के लिए जो टीम चुनी जाएगी, संभवत: अधिकतर वही खिलाड़ी विश्व कप टीम में जगह पाएं.
जसप्रित बुमराह एक्शन में वापस आ चुके हैं, जो टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है. ऐसे में टीम इंडिया की एक पहेली हल होती हुई नजर आ रही है. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट से उबर चुके हैं, ऐसे में टीम इंडिया को स्पिन और तेज गेंदबाजों के चयन में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, फैंस को यह उम्मीद होगी.
इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप और विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ी चुने जा सकते हैं. जबकि कुछ खिलाड़ियों को स्टैंड-बाई पर भी रखा जा सकता है. टीम इंडिया एशिया कप के लिए श्रीलंका जाने से पहले बेंगलुरु में छह दिनों के एक शिविर में हिस्सा लेनी वाली है. हालांकि, विश्व कप को ध्यान में रखते हैं और बाकी बोर्ड जिस तरह से टीम का ऐलान कर रहे हैं, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार को 17 या 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा सकता है.
इस मीटिंग में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. यह दोनों खिलाड़ी अभी एनसीए में हैं और रिहैब से गुजर रहे हैं. बीसीसीआई को इन खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर अभी भी एनसीए से आधिकारिक मंजूरी का इंतजार है.
Asia Cup 2023 के लिए 17/18 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार हो सकती है:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. केएल राहुल (फिटनेस पर निर्भर) 7. श्रेयस अय्यर (फिटनेस पर निर्भर) 8. रवींद्र जडेजा 9. मोहम्मद शमी 10. मोहम्मद सिराज 11. प्रसिद्ध कृष्णा 12. कुलदीप यादव 13. जसप्रीत बुमराह 14. इशान किशन 15. तिलक वर्मा 16. युजवेंद्र चहल/आर. अश्विन 17. अक्षर पटेल 18. शारदूल ठाकुर.
यह भी पढ़ें: क्या एक बार फिर होगा विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव, फिर उठी टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव की मांग
यह भी पढ़ें: विश्व कप के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम में बेन स्टोक्स शामिल, यह खिलाड़ी हुआ बाहर