Paris Olympic Games: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में देश का नाम रोशन करने के लिए भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) दिन-रात पसीना बहा रहे हैं. ओलंपिक (Olympic Games 2024) जाने वाले भारतीय दल के मुख्य प्रायोजक, अदाणी समूह (Adani Group) ने इन खिलाड़ियोें को प्रेरित करने, उनका उत्साहवर्धन करने व उनके अथक परिश्रम को दर्शाने के लिए 'देशकागीतएटओलंपिक' (DeshkaGeetAtOlympics) थीम पर एक कैम्पेन लॉन्च किया है. यह कैम्पेन भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही उनके अथक समर्पण को दर्शाता है.
As we get ready for the 2024 Paris Olympics, I wish the very best to the exceptional athletes who will represent our nation on the world's grandest sporting stage. Their relentless riyaaz and unwavering dedication truly embody the new indomitable spirit of India. I am confident… pic.twitter.com/Oi7GsSj8Zb
— Gautam Adani (@gautam_adani) July 8, 2024
कैसा है ये सॉन्ग?
यह गीत दर्शकों के बीच देशभक्ति की भावना को भी जगाता है. कैम्पेन में भारत के सर्वश्रेष्ठ खेल प्रतिभाओं को पेरिस ओलंपिक की तैयारी करते व पसीना बहाते हुए दिखाया गया है. कैम्पेन को लॉन्च करने का उद्देश्य टोक्यो ओलंपिक में प्राप्त पदकों की संख्या को पार करना और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल समारोह मेें भारतीय राष्ट्रगान सुनने का सम्मान हासिल करना है. पिछले टोक्यो ओलंपिक में भारत ने रिकॉर्ड सात पदक जीते थे.
समूह की मदद से लाभान्वित होने वालों में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया, दीपक पुनिया और मुक्केबाज अमित पंघाल शामिल हैं. दहिया और पुनिया ने 2020 टोक्यो ओलंपिक और 2020 व 2023 एशियाई खेलों में रजत पदक भी हासिल किए.
टोक्यो ओलंपिक में भी टीम इंडिया का स्पॉन्सर था Adani Group
अदाणी समूह ने टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय दल को प्रायोजित किया था. यह समूह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 और हांग्जो एशियाई खेलों 2022 में शामिल भारतीय दल के साथ आधिकारिक भागीदार के रूप में भी जुड़ा हुआ था.
Gautam Adani का पोस्ट भी देखिए
As we get ready for the 2024 Paris Olympics, I wish the very best to the exceptional athletes who will represent our nation on the world's grandest sporting stage. Their relentless riyaaz and unwavering dedication truly embody the new indomitable spirit of India. I am confident… pic.twitter.com/Oi7GsSj8Zb
— Gautam Adani (@gautam_adani) July 8, 2024
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक्स पर पोस्ट किया,'' पेरिस ओलंपिक की तैयारी कर रहे व दुनिया के सबसे भव्य खेल मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने असाधारण एथलीटों को शुभकामनाएं देता हूं. उनका अथक परिश्रम और अटूट समर्पण वास्तव में भारत की नई अदम्य भावना का प्रतीक है. मुझे विश्वास है कि इस ओलंपिक में हम रिकॉर्ड पदक हासिल करेंगे. अदाणी समूह इस उल्लेखनीय यात्रा में टीम इंडिया का समर्थन कर खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा है. हम सब मिलकर अपने चैंपियन का उत्साहवर्धन करेंगे और 'देशकागीतएटओलंपिक' की गूंज का बेसब्री से इंतज़ार करेंगे. जय हिंद!''
यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: Rifle व Pistol Team घोषित, ऐश्वर्य ने बढ़ाया MP का मान, मनु भाकर समेत ये लगाएंगे निशाना
यह भी पढ़ें : Paris 2024: खेलों के महाकुंभ से पहले शुरु हुई ऐतिहासिक इवेंट, देखिए Olympic Flame Lighting Ceremony
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: वो नहीं माने... रोहित शर्मा ने द्रविड़ के कार्यकाल को लेकर क्या कहा जानिए