विज्ञापन

RCB vs MI: 10 साल बाद आरसीबी ने वानखेड़े में मुंबई को हराया, अंक तालिका में कहां पहुंची Mumbai Indians

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही अंक तालिका में भी उलटफेर हो गया है.

RCB vs MI: 10 साल बाद आरसीबी ने वानखेड़े में मुंबई को हराया, अंक तालिका में कहां पहुंची Mumbai Indians
फोटो क्रेडिट- RCB

RCB vs MI IPL 2025: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से मिले 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. मुंबई की यह लगातार दूसरी हार थी. मुंबई को इस सीजन में पहली हार अपने होम ग्राउंड में हार झेलनी पड़ी है. वहीं, आरसीबी ने मुंबई को 10 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में हराया है.

मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा ने 17 रन, रयान रिकेल्टन 17, विल जैक्स 22, सूर्यकुमार यादव 28, तिलक वर्मा ने 56, नमन धीर 11, मिचेल सेंटनर 8 और हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 42 रन बनाए. 

देखें अंक तालिका में कहां हैं टीमें

टीममैचजीतहारटाईNRअंकनेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स330006+1.3
गुजरात टाइटंस431006+1.03
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर431006+1.02
पंजाब किंग्स321004+0.1
कोलकाता नाइट राइडर्स422004+0.1
लखनऊ सुपर जायंट्स422004+0.1
राजस्थान रॉयल्स422004-0.2
मुंबई इंडियंस514002-0.01
चेन्नई सुपर किंग्स413002-0.9
सनराइजर्स हैदराबाद514002-1.6

आरसीबी की ओर से किसने कितने रन बनाए

IPL 2025 के 20वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्द्धशतकों के दम पर बेंगलुरु ने वानखेड़े में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया. बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67, रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 खेली. वहीं, जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए. जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट झटके. 

ये भी पढ़ें- CSK vs PBKS: दो 'किंग्स' के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत, इस बार चलेगा धोनी का बल्ला? जानिए हेड-टू-हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close