England tour of India: इंग्लैंड और भारत (England Vs India) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) के दौरान राजकोट (Rajkot Test) में हुए तीसरे टेस्ट (3rd Test Match) में भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से हरा दिया, रनों के अंतर से टेस्ट मैच में ये भारत की सबसे बड़ी जीत है. इस रिकॉर्ड के साथ ही मैच में कई रिकार्ड्स बने हैं. वहीं अगला टेस्ट मैच रांची (Ranchi) में 25 फरवरी से खेला जाना है, इस मैच में भी कई रिकॉर्ड्स बनने और टूटने की उम्मीद है. चौथे टेस्ट (4th Test Match) मैच में केएल राहुल (KL Rahul) के भी वापसी करने की उम्मीद है.
पहले जानिए तीसरे टेस्ट में कौन से रिकॉर्ड्स टूटे?
इंडिया-इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज में कई रिकॉर्ड्स धराशायी हो चुके हैं. राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan), रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कई रिकार्ड्स ने तोड़े और कई कीर्तिमानों की बराबरी की है.
The joy and appreciation say it all! ☺️ 👏
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
Where were you when Yashasvi Jaiswal scored his second Double Ton in Tests 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kun7eMiFdw
आइए अब जानते हैं रांची में कौन बना सकता है रिकॉर्ड
अब चौथे टेस्ट में भी बहुत से रिकॉर्ड्स बनने की उम्मीद है. आपको बता दें कि रांची में अभी तक हुए 2 टेस्ट मैच में रनों का अंबार लग चुका है, यहां हुए दोनों टेस्ट मैच में कम से कम एक दोहरा शतक और एक शतक तो लगा ही है.
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं यशस्वी
यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछले दोनों टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया था, 2 मैच में लगातार दोहरे शतक जमाने वाले वो भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए थे, उनके पहले भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) और विनोद कांबली (Vinod Kambli) ऐसा कर चुके हैं. अगर में तीसरे मैच में भी यशस्वी दोहरा शतक जमाते हैं तो ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन जायेंगे, रांची की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है ऐसे में यशस्वी के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
कुंबले की बराबरी कर सकते हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इस मैच में दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ( Anil Kumble) के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. आर अश्विन ने अभी तक 98 टेस्ट मैच में 34 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं, उनसे आगे अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 35 बार ऐसा किया है, अगर अश्विन इस मैच की एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेते हैं तो वो ऐसा भारत के लिए ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज़ होंगे और अगर अश्विन दोनों पारियों में 5 या विकेट लेते हैं तो भारत की तरफ से वो टेस्ट में सबसे ज़्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे.
𝙃𝙖𝙩-𝙩𝙧𝙞𝙘𝙠 𝙤𝙛 𝙎𝙄𝙓𝙀𝙎! 🔥 🔥
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
Yashasvi Jaiswal is smacking 'em all around the park! 💥💥💥
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OjJjt8bOsx
यह रिकॉर्ड भी बना सकते हैं यशस्वी
यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उन्होंने अभी तक 2 दोहरे शतक इस सीरीज में जमा दिए हैं, इसके साथ ही उनके टेस्ट करियर में 13 पारियों में 861 रन हो गए हैं, अगर यशस्वी अगली पारी में 139 रन और बना देते हैं तो वो भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. अभी भारत की ओर से यह रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है उन्होंने 14 पारियों में यह कारनामा किया था, यशस्वी को रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए अगली इनिंग में ही 139 रन बनाने होंगे. अगर वो मैच की दोनों पारियों को मिला कर भी 139 रन बनाते हैं तो वे भारत की ओर से 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज होंगे. अभी दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं जिन्होंने 18 पारियों में यह कारनामा किया था.
अभी तक सीरीज में बन चुके ये रिकार्ड्स
तीसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किए, टीम के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने लगातार दो मैच में दो दोहरे शतक लगाकर विराट कोहली और विनोद कांबली के रिकॉर्ड की बराबरी की, इसके साथ ही उन्होंने एक टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा छक्के मारने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की.
कप्तान रोहित शर्मा भी रिकॉर्ड बनाने में पीछे नहीं हटे हैं, उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है, अब वे भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने के वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, गांगुली के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,433 रन हैं.
यह भी पढ़ें : Rajkot Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में कैप्टन रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, बना दिये ये रिकॉर्ड्स