
IPL 2025, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru: IPL 2025 में 20 मैच हो चुके हैं. अब 21वां सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुंबई में खेला जाएगा. IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में नजर डालें तो MI सबसे निचली वाली टीमों में संषर्ष कर रही है. इस टीम के 4 मैचों में 1 जीत की वजह से 2 अंक हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉप की टीमों जगह बना ली है, RCB को 3 में 2 मैचों में जीत मिली है, इसकी वजह से 3 मैच में इस टीम की 4 अंक हो गए हैं. दोनों टीमों ने अब तक अंक तालिका में पॉइंट्स को बढ़ाने के लिए वानखेड़े के मैदान में भिड़ेंगी. आइए जानते हैं MI और RCB के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले और उससे जुड़े अहम आंकड़ों के बारे में.
𝑹𝑬𝑨𝑫𝒀 𝑻𝑶 𝑹𝑶𝑨𝑹 #MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (MI vs RCB Key Players)
Game ho ya life, we 𝑷𝑳𝑨𝒀 𝑳𝑰𝑲𝑬 𝑴𝑼𝑴𝑩𝑨𝑰 🔥💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/UYE3HAJF8N
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 20, 2025
मुंबई के लिए राहत की बात यह है कि चोट के कारण पहले चार मैच नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं. मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर यह जानकारी दे दी है. सिडनी टेस्ट के बाद से बुमराह मैदान से दूर हैं. इसी चोट की वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी भी में नहीं खेल पाए थे. बुमराह तब से ही बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब पर थे. लेकिन दोबारा से चोट लगने से बचने के लिए उनको सावधान रहना होगा.
“His Time is N̶o̶w̶ Forever” 😎🖐
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 6, 2025
Virat Kohli is THE vibe! 😆❤️
🎧: John Cena (My Time is Now) pic.twitter.com/69uXWrPtcE
मुकाबला दिलचस्प हो सकता है
𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐃𝐚𝐝𝐚 𝐦𝐞𝐦𝐞𝐬 𝐦𝐞𝐢𝐧 𝐛𝐡𝐢 𝟑𝟔𝟎 𝐤𝐧𝐨𝐰𝐥𝐞𝐝𝐠𝐞 𝐫𝐚𝐤𝐡𝐭𝐞 𝐡𝐚𝐢𝐧 😉
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
Karan Sonawane talks about how he shot the Vahini reel on #MILIVE presented by Lattafa Perfumes!#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/JF7JXeuqKU
दोनों टीमों में सितारों से सजी हुई बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप है और वानखेड़े में मुकाबला विशेष रूप से दिलचस्प हो सकता है. वानखेड़े में 2015 से ही RCB को जीत नहीं मिली है. नए कप्तान रजत पाटीदार के अंडर वे इस आंकड़े को बदलना चाहेंगे. इससे पहले एक नजर डालते हैं उन दिलचस्प आंकड़ों पर जो इस मैच का रुख़ बदल सकते हैं.
RCB के शीर्ष क्रम का प्रदर्शन इस सीजन में मिश्रित रहा है. एक तरफ उन्होंने KKR के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं CSK और GT के खिलाफ उनका प्रदर्शन औसत रहा.
𝐓𝐡𝐞 𝐑𝐎-𝐊𝐎 𝐛𝐨𝐧𝐝! 🫂
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 6, 2025
Virat Kohli talks about his equation with Rohit Sharma, and how they've bonded over the years and created some wonderful memories! ✨
We're just a day away from seeing them go up against each other, and we wish them well! 😌👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB… pic.twitter.com/I6GHFHxgEx
अब MI के ख़िलाफ़ उन्हें ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के रूप में एक कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. विराट कोहली का बोल्ट के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है. 12 पारियों में उन्होंने बोल्ट के ख़िलाफ़ 90 रन बनाए हैं, जबकि सिर्फ एक बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 129 का है.
मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने RCB vs MI Head to Head Records and Stats
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में 33 मैच खेले गए हैं. इन 33 मैचों में से आरसीबी ने 14 जीते हैं जबकि मुंबई इंडियंस 19 बार विजयी हुई है. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक संघर्ष किया है और अपने चार में से तीन मैच हारे हैं. वे अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे और एलएसजी के खिलाफ पिछली हार के बाद वापसी करना चाहेंगे.
इन पर भी रहेंगी नजरें
Microwave trend feat. Phil Salt cos the man's always cookin' 👨🍳♨#PlayBold ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/gTfUzVZxeR
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 5, 2025
फ़िल साल्ट का चाहर के ख़िलाफ़ T20 में रिकॉर्ड काफ़ी खराब है. दो पारियों में उन्होंने केवल 7 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 78 है. साल्ट के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा और उन्हें चाहर के स्विंग को खेलते हुए अधिक सतर्क रहना होगा. देवदत्त पड़िक्कल ने बोल्ट के खिलाफ तीन पारियों में केवल 18 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 106 है.
Singing 🎶 "Naaaaaaant's Ingonyama Bagithi Baba!" 🎶 in the background 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvRCB pic.twitter.com/g9aVsorOhj
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
ये हैं MI की बल्लेबाज़ी के सुपर दिग्गज
MI की बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे मजबूत खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय खेल को पलट सकते हैं. लेकिन वे अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के सामने होंगे, जिन्होंने इन सभी बल्लेबाज़ों को T20 क्रिकेट में कम से कम एक बार आउट किया है. रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ 15 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 85 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 133 का है. सूर्यकुमार ने भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ सात पारियां खेली हैं, जिनमें 35 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 135 का है. हार्दिक ने भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ सात पारियां खेली हैं, जिनमें सिर्फ 27 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं.
कोहली ने सैंटनर के ख़िलाफ़ आठ पारियां खेली
मिचेल सैंटनर का IPL 2025 में अभी तक प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, लेकिन वह RCB के लिए एक चुनौती बन सकते हैं. खासकर क्योंकि RCB का शीर्ष क्रम ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों से भरा हुआ है. कोहली ने सैंटनर के ख़िलाफ़ आठ पारियां खेली हैं, जिनमें 72 रन बनाए हैं, लेकिन दो बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 124 है. साल्ट का सैंटनर के खिलाफ रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है. चार पारियों में उन्होंने 25 रन बनाए हैं, जबकि एक बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 157 है.
मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच पिच रिपोर्ट (MI vs RCB Wankhede Stadium, Mumbai Pitch Report)
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 171 रन है. तो वहीं, पिच बैलेंस होने की उम्मीद है, जिससे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छी मदद होगी. दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी. दोनों ही टीमों में हार्ड हिटर्स के चलते फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
Fantasy Playing 11
विकेटकीपर– फिल साल्ट, रियान रिकेल्टन
बल्लेबाज– विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर
ऑलराउंडर– लियाम लिविंगस्टोन (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या
गेंदबाज- जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट
Fantasy Playing 11 Team 2
विकेटकीपर– फिल साल्ट, रियान रिकेल्टन
बल्लेबाज– विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर– लियाम लिविंगस्टोन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर
Tee time with Tim भाऊ 🔜, Boulty? ⛳
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
Lovely to meet you again @timdavid8 💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvRCB pic.twitter.com/g58EI0jhzc
मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) संभावित प्लेइंग 11 (MI vs RCB Probable Playing XIs:
मुंबई इंडियंस:
रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुतुर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर.
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार.
Disclaimer: यह फैंटेंसी टीम, विश्लेषण पर आधारित है. ये आपकी जानकारी के लिए है. सत्यापित करना और उपयोग करना आपके ऊपर है. इसलिए इस जानकारी का उपयोग करने से पहले सत्यापित करें. हमारी वेबसाइट पर इन प्लेटफ़ॉर्म का कोई भी उल्लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और इसका मतलब किसी भी तरह का समर्थन या साझेदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'यह तो फुस्स पटाखा निकला...' दिल्ली के खिलाफ धोनी की बैटिंग देख ऐसा क्यों बोले सिद्धू
Retired out vs Retired hurt: रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट क्यों चर्चाओं में? जानिए दोनों में अंतर