
IPL 2025 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं चला. इसके बावजूद उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कराया.
दरअसल, वह आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 33वें मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
29 गेंदों पर बनाए 28 रन
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए युवा अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी के क्रम को संभाल रहे हैं. मुंबई के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर इस उपलब्धि को हासिल की.
ट्रेविस ने 575 गेंदों में पूरे किए 1000 रन
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, ट्रेविस ने 575 गेंदों में अपने 1000 रन पूरे किए और वह आंद्रे रसेल (545) के बाद दूसरे स्थान पर रहे. आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में हेनरिक क्लासेन तीसरे स्थान पर हैं. क्लासेन ने 594 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि भारत के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग 604 गेंदों में 1000 रन बनाने के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल 610 गेंदों में 1000 रन पूरे किए.
बाउंड्री के पास हुए कैच आउट
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान ट्रेविस हेड हार्दिक पांड्या की गेंद पर बाउंड्री के पास कैच आउट हुए. लेकिन, पांड्या की यह गेंद नो-बॉल थी. इसके बावजूद हेड इस मौके को नहीं भुना पाए. वह 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर विल जैक्स की गेंद पर मिशेल सेंटनर को कैच देकर आउट हुए. 31 वर्षीय ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के लिए एसआरएच द्वारा चुने जाने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया है. वह आईपीएल इतिहास में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 99वें बल्लेबाज हैं.
32 मैचों में बनाए 1014 रन
अब तक 32 मैचों में उनके नाम 37.25 की औसत और 174.06 की स्ट्राइक रेट से 1014 रन दर्ज हैं. अपने 32वें मैच के अंत तक उन्होंने अब तक 578 गेंदों का सामना किया है और आईपीएल में अब तक एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS: बेंगलुरु vs पंजाब, रॉयल या किंग्स कौन मारेगा बाजी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जिन्होंने अब तक 258 मैचों में 8252 रन बनाए हैं. शिखर धवन 6769 के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 262 मैचों में 6684 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें- Jabalpur: देखने में छोटे लगे, निशाना बैठाते सटीक! 11 वर्षीय सोहित ने तीरंदाजी में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड