
आईपीएल 2025 के 35वें और 36वें मैच के बाद अंकतालिका में उलट फेर हुआ है. इन दोनों मैचों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका लगा. वहीं गुजरात टाइटन्स ने लंबी छलांग लगा दी है और टीम एक बार फिर नंबर वन पर पहुंच गई है. जबकि DC को इस हार के बाद एक पायदान का नुकसान पहुंचा है और टीम पहले स्थान से खिसकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. इसके अलावा लखनऊ को भी फायदा हुआ है और टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान से छलांग लगाते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
शनिवार, 19 अप्रैल को पहला मैच गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat Titans vs Delhi Capitals) के बीच, जबकि दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत मिली, जबकि डीसी और आरआर को हार का सामना करना पड़ा.
अंकतालिका में टॉप 5 की लिस्ट में ये टीम
आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स (GT) 10 अंक और प्लस 0.984 रनरेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) 10 अंक और प्लस 0.589 रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम 10 अंक और प्लस 0.308 रन रेट के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पायदान पर है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) 10 अंक और प्लस 0.088 रनरेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 8 अंक और प्लस 0.446 रनरेट के साथ पांचवें पायदान पर स्थित है.
अंकतालिका में कौन सी टीम कहां?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 6 अंक और प्लस 0.547 रनरेट के साथ छठे स्थान पर, मुंबई इंडियंस (MI) 6 अंक और प्लस 0.239 रनरेट के साथ सातवें पायदान पर, राजस्थान रॉयल्स (RR) 4 अंक और -0.633 रन रेट के साथ आठवें नंबर पर,. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 4 अंक और -1.217 रनरेट के साथ नौवें पायदान पर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 अंक और -1.276 रनरेट के साथ अंकतालिका में 10वें नंबर पर मौजूद है.