IContent Credit: Priya Sharma

Image Credit:x/@RCBTweets

विराट-आरसीबी के लिए अपना घर ही है पनौती, होम ग्राउंड पर हारे 46 मैच, बारिश ने भी धूले RCB के अरमान

Image Credit:x/@RCBTweets


IPL 2025 के 34वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया. 

Image Credit: x/@45Fan_Prathmesh


PBKS ने RCB को उसके होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करारी मात दी.

Image Credit:x/@45Fan_Prathmesh


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित हुआ और मैच 14 ओवर का कर दिया गया. 


आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए.

Image Credit: x/@45Fan_Prathmesh

Image Credit:x/@45Fan_Prathmesh


पंजाब किंग्स ने जवाब में 12.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेंज कर लिया.

Image Credit: x/@45Fan_Prathmesh


RCB को होम ग्राउंड रास नहीं आया. 


 दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 46 मैचों में हार मिली.

Image Credit:x/@45Fan_Prathmesh

Image Credit:x/@PunjabKingsIPL


बता दें कि किसी टीम ने IPL के इतिहास में किसी एक मैदान पर इतने मैच नहीं हारे हैं. 

Image Credit:x/@PunjabKingsIPL


आरसीबी ऐसी टीम है जो आईपीएल मैच में अपने होम ग्राउंड सबसे ज्यादा मैच हारी है.

Image Credit:x/@45Fan_Prathmesh


इतना ही नहीं होम ग्राउंड पर विराट कोहली का बल्ला दगा दे जाता है.

Image Credit: x/@ImTanujSingh


बता दें कि विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पिच पर सिर्फ 10 की औसत के साथ 30 रन बनाए हैं.

Image Credit: x/@Dhonism0007


कोहली बाहर के मैदानों पर 109.50 की औसत के साथ 249 रन बना चुके हैं. 


कोहली का बल्ला बाहर के मैदानों पर चला और RCB ने भी इन मैदानों पर जीत दर्ज की.

Image Credit:x/@45Fan_Prathmesh


आईपीएल 2025 की बात करें तो आरसीबी ने बाहर के मैदान पर 4 मैच अपने नाम किए.

Image Credit:x/@PunjabKingsIPL

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here