विज्ञापन

GT vs PBKS: गुजरात और पंजाब में किसका पलड़ा भारी? नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग या बॉलिंग, क्या है फायदेमंद? जानिए आंकड़े

Gujarat Titans vs Punjab Kings: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार शाम को साढ़े सात बजे गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस स्टेडियम में चेज करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं.

GT vs PBKS: गुजरात और पंजाब में किसका पलड़ा भारी? नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग या बॉलिंग, क्या है फायदेमंद? जानिए आंकड़े

GT vs PBKS:  गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे मुकाबला खेला जाएगा. 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल (IPL 2025) का यह सीजन का पांचवां मुकाबला होगा. 18वें सीजन में पंजाब और किंग्स 25 मार्च को पहली बार आमने-सामने होंगी. पंजाब की कमान इस बार श्रेयस अय्यर के हाथ में है तो वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं. पिछले सीजन में ही केकेआर ने श्रेयस की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था. आइए जानते हैं कौन किस पर पड़ सकता है भारी...

आंकड़ों को देखें तो गुजरात (GT) और पंजाब (PGKS) ने पांच मैंच खेले है, जिसमें गुजरात का पलड़ा भारी दिख रहा है. यानी गुजरात टाइटंस ने पंजाब को तीन बार हराया है तो वहीं, गुजरात के खिलाफ पंजाब दो बार जीती है. अगर दोनों के बीच में खेले गए आखिरी मैच का रिजल्ट देखें तो उसमें पंजाब ने बाजी मारी थी.

गुजरात जीत चुकी है एक खिताब

गुजरात टाइंटस ने आईपीएल का खिताब 2022 में जीता था. उस समय हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान थे और शुभमन गिल उपकप्तान थे. अब शुभमन के हाथ में टीम की कमान है. वहीं, पंजाब किंग्स ने एक भी बार खिताब नहीं जीता है. एक बार 2014 में फाइनल में जगह जरूर बनाई थी, लेकिन केकेआर ने फाइनल जीत लिया था. पंजाब की टीम 2008 से आईपीएल का हिस्सा है, जबकि गुजरात टाइटंस 2022 से खेल रही है.

चेज करने वाली टीम का पलड़ा रहा भारी

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान है. इस स्टेडियम में आईपीएल के 35 मैच खेले गए हैं. जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 बार जीत हासिल की है. जबकि चेज करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा यानी 19 मैच जीते हैं.

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद स्टेडियम की पिच आम तौर पर सपाट होती है और गेंद अच्छी उछलती है. यह स्ट्रोक खेलने के लिए अनुकूल है. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए सहूलियत होती है. अगर गेदबाजी की बात करें तो पिच पर शुरू में तेज गेदबाजों को फायदा मिलता है, लेकिन पुरानी बॉल होने पर स्पिनर को मदद मिलने लगती है.

गुजरात टाइटंस की संभावित 11

शुभमन गिल कप्तान और जोस बटलर विकेटकीपर होंगे. फिर ग्लेन फिलिप्स, साई सुदर्शन,   राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कगिसो रबाडा, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा. वहीं, इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर शाहरुख खान और महिपाल लोमरोर हो सकते हैं.

पंजाब की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में पंजाब की ओर से संभावित 11 खिलाड़ियों की टीम कुछ ऐसी होगी, जिसमें जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान) मार्कस स्टॉयनिस, प्रभसिमरन,  मार्को जॉनसन, हरप्रीत बरार, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल. वहीं, पंजाब लॉकी फॉर्ग्यूसन और अजमतुल्लाह ओमरजाई को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिला सकती है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close