Gujrat Titans Vs Kolkata Knight Riders Pitch Report: आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन के 63 वां मुकाबला आज 13 मई को गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेलने के लिए उतरेंगी. गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubhman Gill) और कोलकाता की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं. इस रोमांचक मुकाबले में पिच का मिजाज ( Gujrat Titans Vs Kolkata Knight Riders Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि गुजरात और चेन्नई के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं? KKR प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि GTकी टीम 8 वें पायदान पर हैं.
ऐसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) की पिच में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिलती है. यहां खूब रन बनते हैं. यहां लाल और काली मिट्टी ये दो तरह की पिच हैं. अहमदाबाद के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस सीजन यहां अब तक 6 मैच खेले गए हैं. आज होने वाले मैच में जो टीम टॉस जीतेगी वह रन चेज करने का फैसला कर सकती है.
GT Vs KKR हेड टू हेड
आईपीएल के 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला देखने को मिलेगा. IPL के इतिहास में इन दोनों ही टीमों के बीच सिर्फ 3 मुकाबले ही खेले गए हैं. इनमें गुजरात की टीम ने 2 मैचों में जबकि कोलकाता ने सिर्फ एक मैच में अपनी जगह बनाई है. अब आज का मुकाबला भी इन दोनों ही टीमों के बीच काफी महत्वपूर्ण है.
GT और KKR पॉइंट टेबल में कहां ?
गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट टेबल में 8 वें नंबर है. जबकि कोलकाता की टीम पहले नंबर कर है. गुजरात ने इस सीजन अब तक 12 मैच खेले हैं. इनमें सिर्फ 5 मैचों में ही जीत दर्ज की है. कोलकाता की टीम ने इस सीजन 12 मैच खेले हैं. इनमें 5 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है. गुजरात टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में इस मैच गुजरात की टीम अपना प्रदर्शन सुधारने की पूरी कोशिश में जुटेगी और दोनों ही टीमों के भी जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है.
दोनों ही टीमों के संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, आर साई किशोर, डेविड मिलर, नूर अहमद,राशिद खान,मोहित शर्मा, सैंडियो वारियर.
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), नीतिश राणा (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय/सुयश शर्मा, हर्षित राणा, अंगकृष रघुवंशी.
ये भी पढ़ें RCB vs DC Match Result: RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, पाटीदार और दयाल ने दिखाया दम
कहां देख सकेंगे IPL 2024 मैच?
IPL 17वें सीजन की लाइव कमेंट्री Star Sports चैनल पर हिंदी, अंग्रेज़ी सहित अन्य स्थानीय भाषाओं में भी देख सकते हैं. अंग्रेज़ी के लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD पर जा सकते हैं, जबकि हिंदी में कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD चैनल पर जा सकते हैं. अन्य भाषाओं के लिए Star Sports के अन्य रीजनल चैनल को विजिट कर सकते हैं. आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर IPL लाइव-स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा IPL 2024 से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स जानने के लिए आप mpcg.ndtv.in या ndtv.in को भी विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें MP की इन 8 सीटों पर आज होगी वोटिंग, जानें- अब से पहले यहां किसका था दबदबा