विज्ञापन

KKR vs GT: कोलकाता और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला, ईडन गार्डन्स की पिच पर कौन मारेगा बाजी, यहां जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड

Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच 21 अप्रैल को रोमांचक मुकाबला होगा. यह मैच कोलकाता में होगा. ऐसे में यहां जानते हैं पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड.

KKR vs GT: कोलकाता और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला, ईडन गार्डन्स की पिच पर कौन मारेगा बाजी, यहां जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड
Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला.

IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 के 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से बीच 21 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स (Eden Gardens Stadium) में होगा.

इस सीजन जहां गुजरात की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वक्त अंकतालिका में नंबर 1 पर मौजूद है. वहीं डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है. केकेआर ने 7 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर स्थित है.

ऐसे में यहां जानते हैं रोमांचक मैच से पहले ईडन गार्डन्स स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, मौसम रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI. 

कब खेला जाएगा कोलकाता और गुजरात के बीच मैच (KKR vs GT  Match Time & Date)

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच सोमवार, 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. 

केकेआर और गुजरात के बीच मैच के दौरान कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम? (KKR vs GT Weather Report)

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार, 21 अप्रैल को आसमान साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है.वहीं कोलकाता में दिन का पारा करीब 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि रात में तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. वहीं उमस का स्तर 60% से 79% के बीच रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ा चुनौती का सामना करना पड़ेगा. 

ईडन गार्डंस में कौन मारेगा बाजी? यहां जानें कोलकाता-गुजरात मैच से पहले पिच रिपोर्ट (KKR vs GT, Eden Gardens Pitch Report)

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर अच्छे से लगती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं. यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है, लेकिन बाद में स्पिनरों का दबदबा रहता है. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करती है.

क्या कहते हैं ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेले गए IPL मैच के रिकॉर्ड और आंकड़े (Eden Gardens Stadium Record)

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर अबतक आईपीएल के कुल 96 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 40 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए, जबकि 56 मैच में जीत हासिल रन का पीछा करने वाली टीम ने की है.

कोलकाता और गुजरात हेड टू हेड रिकॉर्ड (KKR vs GT Head to Head Record)

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले गए हैं, जिसमें से दो मैच गुजरात की टीम ने अपने नाम किए, वहीं 1 मैच में कोलकाता को जीत मिली है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा, क्योंकि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ऐसे में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 

कोलकाता और गुजरात के बीच मैच कहां देखें? (KKR vs GT Live streaming)

सोमवार, 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच आप ब्रॉडकास्ट Star Sports Network पर देख सकते हैं. इसके अलावा JioHotstar ऐप पर भी इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

केकेआर और जीटी की संभावित प्लेइंग XI (KKR vs GT Playing XI)

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, आन्द्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया.

गुजरात टाइटंस टीम की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफन रदरफोर्ड,वॉशिंगटन सुंदर,शाहरुख खान,राशिद खान ,मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा ,साई किशोर.

कोलकाता और गुजरात टीम स्‍क्‍वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम स्‍क्‍वॉड:अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, नुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अलवनिथ सिसौदिया, स्पेंसर जॉनसन, मोइन अली मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया..

गुजरात टाइटंस टीम स्‍क्‍वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, करीम जनत, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र और गुरनूर बराड़.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: GT की बादशाहत बरकरार, DC के साथ RCB और PBKS को लगा तगड़ा झटका, जानें कौन सी टीम कहां?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close