Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Pitch Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 56वां मुकाबला 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें आमने सामने होंगी. DC का सामना इस सीजन अब तक बेहतरीन खेल दिखाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम से होगा.
दिल्ली की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 11 मैचों में 5 जीत के साथ छठे नंबर पर मौजूद है, वहीं राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 8 जीत के बाद दूसरे स्थान पर है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की टीम अब अंक तालिका में नंबर एक से नीचे आ गई है और पहले नंबर पर केकेआर ने कब्जा कर लिया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में है. ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. ऐसे में यहां जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में पिच का मिजाज (Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि दिल्ली और राजस्थान के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?
अरुण जेटली स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (Arun Jaitley Stadium Pitch Report)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) की बात करें तो ये अक्सर बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. स्टेडियम छोटा होने के कारण इस पर बल्लेबाज के खूब रन बनते हैं. वहीं मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच काफी मददगार होती है, लेकिन जैसे जैसे वक्त बढ़ता जाता है, बल्लेबाज पूरी तरह से हावी हो जाते हैं. वहीं इस मैदान पर तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 220 से ज्यादा का स्कोर बना है.
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals हेड टू हेड आंकड़े (DC vs RR Head to Head Stats)
IPL के अब तक के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 28 बार मुकाबला हुआ है. इसमें से 13 मैच दिल्ली ने और 15 मुकाबले राजस्थान ने अपने नाम किए हैं. वहीं दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी हैं.
अंक तालिका में DC और RR कहां?
अंक तालिका की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस सीजन में 10 मैचों में से 8 मैच अपने नाम किए हैं और उसके पास कुल 16 अंक हैं. टीम इस वक्त दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 11 में से 5 मैच जीते और 6 हारे हैं. DC 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है. बता दें कि प्लेऑफ (IPL Playoffs Scenario 2024) के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, राजस्थान इस मैच को जीतकर एक फिर नंबर एक पर पहुंच जाएगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले को जीतकर दो और अंक के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंचा जाएगी.
DC और RR की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, इशांत शर्मा, डेविड वॉर्नर, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, स्वास्तिक चिकारा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, झाय रिचर्डसन, यश ढुल, एनरिक नोर्ट्जे, अभिषेक पोरेल, खलील अहमद, सुमित कुमार, मुकेश कुमार, रसिक डार, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, शाइ होप.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, आवेश खान, आबिद मुश्ताक, जोस बटलर, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, कुणाल सिंह राठौड़, यशस्वी जायसवाल, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रियान पराग, टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, शुभम दुबे और तनुष कोटियान.
कब शुरू होगा DC और RR के बीच मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला मंगलवार, 7 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होगा.
ये भी पढ़े: IPL Playoffs Scenario 2024: MI प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर, यहां समझें प्वाइंट्स टेबल का गणित