India vs SA Test Match: भारत अपना पहला टेस्ट मैच बुरी तरह से हार गया है. भारत की दूसरी पारी केवल 131 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से दूसरी पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से बर्गर ने 4 तो मार्को जेनसन ने तीन विकेट लिए, वहीं पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रबाडा को भी दूसरी पारी में दो विकेट मिले.
भारत के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में खासा निराश किया
इससे पहले सेंचुरियन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहली पारी में लोकेश राहुल के शतक की मदद से 245 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका ने ओपनर डीन एल्गर के शानदार 185 रनों की बदौलत 408 रनों का स्कोर बनाया था. भारत पहली पारी के आधार पर 163 रन पीछे था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और उनकी दूसरी पारी केवल 131 रनों पर ही सिमट गई.
अगला मैच केपटाउन में खेला जाएगा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच था. जिसे भारत बहुत बड़े अंतर से हार गया. ये टेस्ट मैच केवल तीन दिन ही चल पाया. इस सीरीज का अगला और आखिरी मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें IND-AFG मैच के लिए MPCA ने जारी किए टिकट के दाम, 14 जनवरी को होगा इंदौर में मैच