
Ind vs South Korea Hockey: बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में खेले गए हॉकी एशिया कप (Hockey Aisa Cup) में भारतीय टीम चैंपियन रही. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने कोरिया को 4-1 के लंबे अंतर वाले स्कोर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व कप हॉकी का टिकट भी कटा लिया है. भारतीय टीम के लिए दिलप्रीत सिंह ने दो जबकि सुखजीत सिंह और अमित रोहिदास ने एक-एक गोल किया.
पहले मिनट में पहला गोल
भारत ने मैच के पहले ही मिनट में गोल कर दिया. हरमनप्रीत सिंह ने कोरियाई डिफेंडर को छकाते हुए सुखजीत को पास दिया. उन्होंने टॉप कॉर्नर को बैकहैंडर से टॉमहॉक मारा. उनके शॉट का कोरियाई गोलकीपर के पास जवाब नहीं था और गेंद गोल पोस्ट में समा गई. पहले क्वार्टर की समाप्ति पर भारतीय टीम 1-0 से आगे रही. दूसरे क्वार्टर के आखिरी क्षणों में भारत के लिए दिलप्रीत ने गोल दागा. पहले हाफ तक भारतीय टीम 2-0 से आगे रही.
दूसरे हाफ की शुरुआत में भारतीय टीम अटैक के साथ-साथ कोरियाई खिलाड़ियों को रोकने की रणनीति के तहत खेल रही थी. तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से ठीक पहले भारत ने तीसरा गोल दागा. गोल दिलप्रीत ने मारा था. भारत की बढ़त 3-0 की हो गई. चौथे क्वार्टर में भारत के लिए चौथा गोल अमित रोहिदास ने किया. चौथे क्वार्टर के अंत में कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल किया गया. समय समाप्ति की घोषणा के साथ ही भारतीय टीम कोरिया पर 4-1 की जीत के साथ एशिया चैंपियन बन गई.
ये भी पढ़ें :- बहुती जलप्रपात पहुंचे सीएम मोहन यादव, पर्यटन विकास को मिली नई दिशा, मऊगंज को 240 करोड़ से अधिक की सौगात
आठ साल बाद भारत बना चैंपियन
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम आठ साल के गैप के बाद एशिया कप चैंपियन बनी है. वहीं, चौथी बार हॉकी इंडिया ने इस खिताब पर कब्जा जमाया है. भारत ने सबसे पहले 2003 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था, जब फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान को 4-2 से हराया था. इसके बाद उन्होंने 2007 में चेन्नई में टूर्नामेंट जीता. भारत ने आखिरी बार 2017 में मनप्रीत सिंह की अगुवाई में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. पिछले संस्करण में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही थी.