IND vs WI ODI Series: मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से बाहर, BCCI ने बताया ये कारण

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. सिराज के टखने में दर्द है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से बाहर.

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूद समय में वेस्टइंडीज के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच हाल ही में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 1-0 से अपने नाम किया. वहीं अब दोनों देश वनडे सीरीज में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. हालांकि, इस सीरीज से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

दरअसल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वहीं बीसीसीआई ने सिराज की जगह किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. सिराज, अजिंक्य रहाणे, अश्विन, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ भारत वापस लौट आएंगे. बताते चलें कि हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तोड़ा 146 साल का रिकॉर्ड, टेस्ट में ये कारनामा करने वाला पहला खिलाड़ी

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि तेज गेंदबाज, जिन्होंने त्रिनिदाद में हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट मैच में 31 से अधिक ओवर फेंके थे उनके टखने में दर्द है और एहतियात के तौर पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. बता दें, सिराज ने दूसरे टेस्ट मुकाबले दौरान 5 विकेट झटके थे. भारत में इस साल विश्व कप का आयोजन होना है, उससे पहले टीम इंडिया एशिया कप खेलेगी.

Advertisement

माना जा रहा है कि ऐसे में सिराज के वर्कलोड को देखते हुए बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम देने का फैसला लिया है.बता दें. मोहम्मज सिराज बीते कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सिराज ने मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के घरेलू शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कहां और कब होंगे मुकाबले

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई से हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 29 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा.

Advertisement

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच की तारीख बदलने पर विचार कर रहा BCCI

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले