विज्ञापन
Story ProgressBack

IND Vs ENG: सीरीज के 5वें और आखिरी मैच से पहले, मौसम से लेकर पिच का हाल... जानिए सब कुछ यहां

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम का हाल अभी कुछ ठीक नहीं है. ऐसे में मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान ओले गिरने की आशंका भी जताई जा रही है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, धर्मशाला का तापमान -4डिग्री सेलसियस तक रात में रह सकता है, जबकि दिन में 1 डिग्री तापमान रहने की आशंका है. 

Read Time: 3 min
IND Vs ENG: सीरीज के 5वें और आखिरी मैच से पहले, मौसम से लेकर पिच का हाल... जानिए सब कुछ यहां

Dharmashala Test: भारत और इंग्लैंड (India Vs England Test Series) के बीच टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. अभी तक हुए 4 मैच में से 3 मैच जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट (5th Test Match) 7 मार्च, गुरुवार से धमर्शाला (Dharmshala) में खेला जाना है. धर्मशाला में होने वाले इस मैच में मौसम का मिजाज कुछ अलग रहने वाला है. मैच में बादल छाने की आशंका है साथ ही बारिश का दखल भी मैच में देखने को मिल सकता है. चलिए जानते हैं धर्मशाला में होने वाले टेस्ट के अपडेट्स...

कैसा होगा पिच का मिज़ाज?

धर्मशाला की पिच (Pitch Report Dharmshala) आमतौर पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद करती है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार धर्मशाला में स्पिन फ्रेंडली (Spin Pitch) पिच तैयार की जा रही है. अंग्रेज़ बल्लेबाज़ों के सामने एक बार फिर स्लो विकेट तैयार किया जा सकता है. अगर स्पिन पिच तैयार की जाती है तो इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज़ों के लिए खेलना आसान नहीं होगा. हालांकि इस मैदान को बल्लेबाज़ों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. यहां गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को यहां ज़रूर मदद मिलती है. इस मैदान पर पहली पारी के औसत स्कोर की बात करें तो यहां 332 रन औसतन बनते हैं.

अब जानिए मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम का हाल अभी कुछ ठीक नहीं है. ऐसे में मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान ओले गिरने की आशंका भी जताई जा रही है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, धर्मशाला का तापमान -4डिग्री सेलसियस तक रात में रह सकता है, जबकि दिन में 1 डिग्री तापमान रहने की आशंका है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बुमराह करेंगे वापसी

चौथे टेस्ट में वर्क लोड को मैनेज करने के लिए टीम प्रबंधन द्वारा दिए गए आराम के बाद बुमराह(Jasprit Bumrah) अब वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अभी तक सीरीज में बुमराह ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है, उन्होंने 3 मैच में 17 विकेट चटकाए हैं. बुमराह की वापसी के साथ ही भारतीय टीम का पेस अटैक और मजबूत होगा. बुमराह की गैर मजूदगी में आकाश दीप (Akash Deep) को डेब्यू करने का मौका मिला था. अब उनकी वापसी के साथ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) या आकाश दीप में से किसी एक का बाहर होना निश्चित है.

दोनों टीमों का ऐसा है स्क्वाॅड :

टीम इंडिया :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, देवदत्त पडिक्कल, अक्षर पटेल ,मुकेश कुमार।

टीम इंग्लैंड :

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, डैनियल लॉरेंस, गस एटकिंसन

यह भी पढ़ें : IND Vs ENG: पांचवे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए धर्मशाला के मैदान का रिकॉर्ड
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close