विज्ञापन
Story ProgressBack

भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से दी मात... सिराज, बुमराह चमके

इससे पहले साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की और 106 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान मार्करम ने केवल 103 गेंदों का सामाना किया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और दो छक्के भी लगाए. इनके अलावा साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज खास नहीं कर पाया.

Read Time: 3 min
भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से दी मात... सिराज, बुमराह चमके
सिराज ने पहली तो बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए

India Vs SA Test Match: भारत ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हार दिया है. यह टेस्ट मैच जीतकर भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.  भारत की तरफ से जायसवाल ने 28 रन बनाए तो कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 17 रन बनाए. 2011 के बाद भारत पहली बार साउथ अफ्रीका से बिना हार कर घर वापसी करेगी.

बुमराह ने दिखाया दम

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए. जिसकी मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को 176 रनों पर समेट दिया. बुमराह के अलावा भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने 2, सिराज और कृष्णा ने एक-एक विकेट हासिल किया. 79 रनों का लक्ष्य भारत ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया. 

मार्करम ने लगाया है शानदार शतक

इससे पहले साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की और 106 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान मार्करम ने केवल 103 गेंदों का सामाना किया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और दो छक्के भी लगाए. इनके अलावा साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज खास नहीं कर पाया.

ये भी पढ़ें विकसित भारत संकल्प यात्रा : राज्यपाल ने कहा- सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास को चरितार्थ कर रहे PM माोदी

पहली पारी में भारत ने बनाए थे 153 रन

साउथ अफ्रीका की पहली पारी केवल 55 रनों पर सिमट गई थी, वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए थे. इस पारी में भारत के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए थे. इस मैच को जीतकर भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट हासिल किए थे, वहीं अफ्रीका की दूसरी पारी में बुमराह ने 6 विकेट लिए. भारत के तेज गेंदबाजों ने इस मैच मे काफी शानदार प्रदर्शन किया और भारत को जीत दिलवा दी.

ये भी पढ़ें India Vs SA Test Match: बुमराह ने लगाया विकेटों का छक्का, भारत को जीत के लिए मिला 79 रनों का लक्ष्य

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close