विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

IND vs SL WC 2023: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला

IND vs SL WC 2023: टीम इंडिया ने वही प्लेइंग इलेवन चुनी है जो इंग्लैंड (England) के खिलाफ थी. दूसरी ओर, श्रीलंका (Sri Lanka) ने दुशान हेमंथा (Dushan Hemantha) को अपनी टीम में शामिल किया है और धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) को बाहर कर दिया है.

IND vs SL WC 2023: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला

IND vs SL WC 2023: श्रीलंका  (Sri Lanka) के कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने वनडे विश्व कप (ODI World Cup) मैच में भारत (Team India) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया ने वही प्लेइंग इलेवन चुनी है जो इंग्लैंड (England) के खिलाफ थी. दूसरी ओर, श्रीलंका (Sri Lanka) ने दुशान हेमंथा (Dushan Hemantha) को अपनी टीम में शामिल किया है और धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) को बाहर कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया वर्तमान में 6 मैचों में छह जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, श्रीलंका छह मैचों में केवल दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है.

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

हेड-टू-हेड (Head-to-head)

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 167 मैचों में से भारत ने 98 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच एक मैच ट्राई रहा है जबकि 11 मैच बिना किसी रिजल्ट के समाप्त हुए हैं.

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच है. जाहिर तौर पर शुरुआत में कुछ मदद मिलेगी, लेकिन लाइट में हमारे तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी. पिछले गेम की तरह हमारी टीम वही है.

कुसल मेंडिस ने कहा हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि दूसरे हिस्से में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी. पिछले कुछ मैचों में सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. आशा है वे आज भी ऐसा ही करेंगे. 

ये भी पढ़ें- ODI WC के बीच AUS को झटका, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों से स्वदेश लौटे

ये भी पढ़ें- CWC 2023 : वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को छोड़कर सभी टीमें कर सकती हैं क्वॉलिफाई, जानिए सेमीफाइनल का समीकरण?
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close