एशिया कप का तीसरा मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस महा-मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया इस मुकाबले से एशिया कप अभियान की शुरुआत कर रही है, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय खिलाड़ी इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे. लेकिन हुआ इसके उलट. पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के सामने रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक तरह से सरेंडर कर दिया. रोहित शर्मा शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी के खिलाफ संभलकर खेलते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन 4 ओवर के पूरे होने से पहले ही बारिश ने बाधा डाली. इसके बाद जब दोबारा खेल शुरु हुआ तो रोहित शर्मा सिर्फ तीन और गेंद खेल पाए और चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी का शिकार बने.
शाहीन अफरीदी ने गुड लेंथ पर एक इनस्विंग गेंद डाली थी, जिस पर रोहित शर्मा ने डिफेंस करने का प्रयास किया. गेंद टप्पा खाकर पैड्स और बल्ले के बीच से सीधे विकेट पर जाकर लगी. शाहीन की यह गेंद इतनी शानदार थी कि रोहित शर्मा को यकीन ही नहीं हुआ. रोहित शर्मा 22 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे और टीम इंडिया को 15 रनों के स्कोर पर ही पहला झटका लगा. शाहीन ने रोहित का विकेट लेने के लिए एक तरह से जाल बिछाया था. शाहीन ने पहले शुरुआत में तीन गेंद बाहर निकाली थी और फिर जिस गेंद पर उन्हें विकेट मिला था, उसे उन्होंने अंदर की ओर डाला.
Shaheen Afridi's strikes and Rohit Sharma walks out 💥 #AsiaCup2023 #PAKvIND #INDvsPAK pic.twitter.com/h0iDInQeK6
— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) September 2, 2023
बता दें, इस मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है. क्योंकि भारत इस मैच से अपने एशिया कप अभियान का आगाज कर रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने नेपाल के खिलाफ मैच के दौरान जो प्रदर्शन किया था, उसे ही इस मैच में जारी रखा है. भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला अगर बारिश के कारण रद्द हुआ तो पाकिस्तान सीधे सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि भारत को नेपाल के खिलाफ मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
इस प्रकार हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan, Asia Cup 2023: बारिश बनी विलेन को टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी सुपर-4 में, जानिए पूरा समीकरण
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबले के दौरान ये खिलाड़ी बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड