GT vs LSG: गुजरात vs लखनऊ का मुकाबला, अहमदाबाद में किसका चलेगा जादू, पिच रिपोर्ट से Live तक जानिए आंकड़े

Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: गुजरात टाइटन्स (GT) आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी. GT vs LSG मैच गुरुवार 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े प्रमुख आंकड़े.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
GT vs LSG, IPL 2025: गुजरात टाइटन्स (GT) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) कैसे हैं आंकड़े?

IPL 2025, Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आगामी मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला गुरुवार, 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. केवल दो लीग मैच बचे हैं, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने पहले ही प्लेऑफ़ में जगह बना ली है और अब फ़ाइनल में पहुँचने के बेहतर मौके के लिए शीर्ष-दो में जगह बनाने का लक्ष्य रखेगी. दिल्ली कैपिटल्स पर 10 विकेट की शानदार जीत के बाद पूर्व चैंपियन आत्मविश्वास से भरपूर हैं और जीत की उस लय को बरकरार रखना चाहेंगे. दूसरी ओर, हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद LSG प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई है. 12 मैचों में से केवल पाँच जीत के साथ, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम वर्तमान में अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. हालांकि, वे अपने सीज़न को सकारात्मक नोट पर समाप्त करना चाहेंगे. विशेष रूप से, पिछली बार जब ये दोनों टीमें एकाना स्टेडियम में मिली थीं, तो LSG ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी और इसी तरह के परिणाम को दोहराने की कोशिश करेगी.

Advertisement

कहां खेला जाएगा GT और LSG का मैच?

गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच यह मैच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे के आसपास होगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.

Advertisement

GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats

Advertisement

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (GT vs LSG Narendra Modi Stadium Pitch Report)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इस सीज़न में अब तक बल्लेबाजों ने आसानी से बाउंड्रीज़ को पार किया है क्योंकि गेंद बल्ले पर शानदार तरीके से आती है. इस बीच, गेंदबाजों के लिए, नई गेंद से कुछ मदद मिलती है, और सही लेंथ पर गेंदबाजी करने से उन्हें मनचाहा परिणाम मिल सकता है. 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर सख्त और समतल होती है, जो अधिकांश पारियों में बल्लेबाजी के लिए आदर्श होती है. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मूवमेंट मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, उछाल और कैरी सही रहती है, जिससे स्ट्रोक खेलने में मदद मिलती है. स्पिनर बीच के ओवरों में खेल में आते हैं, खासकर दिन के खेल के दौरान जब पिच सूख सकती है और पकड़ बना सकती है. पहली पारी में औसतन 200 के स्कोर के साथ, टीमें अक्सर शानदार स्कोर बनाने की कोशिश करती हैं.

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड के आंकड़े (GT vs LSG Head To Head)

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए 6 मैचों में गुजरात ने 4 जबकि लखनऊ ने 2 मैचों में बाजी मारी है. 

पिछले 5 मैचों का परिणाम

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रन से जीत दर्ज की
  • गुजरात टाइटंस ने 56 रन से जीत दर्ज की
  • गुजरात टाइटंस ने 7 रन से जीत दर्ज की
  • गुजरात टाइटंस ने 62 रन से जीत दर्ज की

LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (GT vs LSG Weather Report)

अहमदाबाद में जीटी बनाम एलएसजी मैच के दौरान बारिश की 25% संभावना है. तापमान अधिकतम 41 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री रहने का अनुमान है. टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने की उम्मीद है.

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान किस पर रहेंगी नजरें? (GT vs LSG Key Players)

12 मैचों में 617 रन बनाने वाले और ऑरेंज कैप हासिल करने वाले गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन आगामी मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हो सकते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. एलएसजी के खिलाफ मुकाबले में उनका फॉर्म मेजबान टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह खेल को अपने पक्ष में कर सकते हैं, महत्वपूर्ण रन जोड़ सकते हैं और मैच को जीत दिलाने वाली पारी खेल सकते हैं.

वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी जीटी के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि वह महत्वपूर्ण सफलताएं दिला सकते हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 12 पारियों में 21 विकेट लेकर इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं. पिच से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही है, इसलिए कृष्णा इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे और एलएसजी के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेलेंगे.

LSG ने बहुत ही उम्मीदों के साथ IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर ऋषभ पंत को ख़रीदा और फ‍िर उनको अपना कप्‍तान बनाकर एक शानदार सीज़न का सपना संजोया. लेकिन लेकिन पंत इन उम्मीदों पर कहीं से भी ख़रा नहीं उतरे और पूरे सीज़न में सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाना इस बात का प्रमाण है. IPL 2016 के पंत के डेब्यू IPL सीज़न के बाद यह पहला मौक़ा था, जब वह एक सीज़न में 300 रन नहीं बना सके. उनके नाम इस सीज़न 12 मैचों में 100 की मामूली स्ट्राइक रेट और सिर्फ़ 12.27 की औसत से 135 रन हैं, जिसमें सिर्फ़ छह छक्के और 12 बाउंड्री शामिल हैं. घर हो या बाहर पंत हर जगह संघर्ष ही करते दिखे. उन्होंने इस दौरान बल्लेबाज़ी पोज़िशन भी बदला और ओपनिंग भी करने आए, लेकिन यह भी उनके लिए काम नहीं कर सका. इसके अलावा उनकी कप्तानी भी बहुत ही औसत रही और माना जा रहा है कि इस प्रदर्शन के कारण ही वह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की दौड़ से भी पीछे छूट गए.

MI vs DC: मुंबई vs दिल्ली के बीच महामुकाबला, कौन मरेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े

रवि बिश्‍नोई ने इस बार उस तरह की गेंदबाज़ी नहीं की जिसके लिए उनको रिटेन किया गया था या यू कहें कि एक अन्‍य लेग स्पिनर दिग्‍वेश राठी के बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से उनको दूसरे स्पिनर के तौर पर तरज़ीह दी जाने लगी. LSG के लिए इस सीज़न अब तक वह केवल 11 मैच ही खेल पाए और केवल नौ ही विकेट उनको मिले, यहां पर उन्‍होंने 10.83 की महंगी इकॉनमी से रन ख़र्च किए. अगर उनके पिछले साल के प्रदर्शन पर नज़र डाली जाए तो उन्‍होंने 14 मैचों में 8.77 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए थे.

पंत का यह आईपीएल सीजन किसी भी फ्रंटलाइन बल्लेबाज के लिए अब तक का सबसे खराब सीजन रहा है, कप्तान की तो बात ही छोड़िए. हालांकि अब इसमें सुधार के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन लेग स्पिनर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड उनकी मदद कर सकता है. आईपीएल में अब तक पंत ने 120.43 की स्ट्राइक रेट से 93 गेंदों में 112 रन बनाए हैं और 56 की औसत से दो बार आउट हुए हैं.

इसके विपरीत, शुभमन गिल आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन गिल के ठाकुर के सामने आने से उनका सारा उत्साह खत्म हो सकता है - एक ऐसा गेंदबाज जिसने उन्हें पहले भी परेशान किया है. आईपीएल में अब तक गिल ने 113.33 की स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों में 51 रन बनाए हैं और 25.50 की औसत से दो बार आउट हुए हैं.

IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान

निकोलस पूरन ने अब तक LSG के लिए इस सीज़न में 12 मैचों में 41.36 की औसत से 455 रन बनाए हैं, जहां पर उन्‍होंने चार अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 87 रन रहा है. ये आंकड़ें अभी बेहतर दिखाई देते हैं, लेकिन अगर आप उनके शुरुआती मैचों में नज़र डालेंगे तो जानेंगे कि एक समय यह औसत इससे भी अधिक था. एक समय पर वह लंबे समय तक ऑरेंज कैप पाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे. लेकिन उनके प‍िछले छ‍ह स्‍कोर 45, 6, 27, 9, 11, 8 हैं, जो बताते हैं कि उन्‍होंने अपनी फ़ॉर्म टूर्नामेंट के दूसरे फ़ेज़ में गिरी है और इसका नुकसान LSG को अधिक उठाना पड़ा है. पूरन नहीं चले और दूसरी ओर पंत का भी फ़ॉर्म बेहद ही ख़राब था, जिसकी वजह से अगर मिचेल मार्श और ऐडन मारक्रम में से कोई भी एक क्रीज़ पर अधिक समय पर नहीं टिकता तो टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती थी.

GT और LSG की संभावित प्लेइंग XI (GT vs LSG Playing XI)

गुजरात टाइटंस (GT): GT Playing XI

शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी): LSG Playing XI

मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, विलियम ओ'रूर्के

इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर

यह भी पढ़ें : IPL 2025: बेंगलुरु vs हैदराबाद मैच अब लखनऊ में! प्लेऑफ अहमदाबाद और मुल्लांपुर के मैदान पर, ऐसा है शेड्यूल