Asian games 2023: अंजली सिंह (Anjali Singh) ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 बार नैशनल यूथ बॉक्सिंग गर्ल्स चैंपियनशिप (National Youth Boxing Girls Championship) में मध्यप्रदेश का परचम लहराया था. बॉक्सिंग चैंपियन अंजली को एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अंजली को भरोसा है कि वह नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन करेंगी और इसके लिए अंजली ने अपनी तैयारी भी आरंभ कर दी है. अंजली ने पीथमपुर के कैंब्रिज स्कूल मैं नर्सरी से आठवीं तक शिक्षा प्राप्त की उसी दौरान अपनी काबिलियत से खेल अकादमी में पहुंची जहां उसने कड़ी मेहनत और लगन से आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है. अंजलि ने अपनी इस उपलब्धि के लिए कैंब्रिज स्कूल के शिक्षकों माता पिता एवं स्कूल संचालक को दिया श्रेय.
एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व मिलने पर वैष्णव स्कूल के संचालक प्रशांत वैष्णव ने अंजलि को मेडल पहनाकर एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. अंजलि की इस उपलब्धि पर उसके साथ पढ़ चुकी स्कूली छात्राओं ने भी उसे अपने बीच पाकर खुशी का इजहार किया. इस बार एशियन गेम्स चीन की मेजबानी में 23 सितंबर से खेला जाएगा जो 8 अक्टूबर तक चलेगा.