
मध्य प्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले में जंगली जानवरों द्वारा हमले की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. ताजा मामला जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के बहेरी कला गाँव की है, जहां दोस्तों के साथ एक युवक जंगल मे गया था, जैसे ही शौच के लिए बैठा, एक खूंखार भालू ने युवक पर हमला कर दिया, जिस वजह से युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया, आस-पास के लोगों ने तुरंत भालू को भगाया. फिर घायल युवक को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, फिलहाल युवक का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, बहेरी कला निवासी 20 वर्षीय लवलेश शाह मंगलवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ जंगल गया था, जहां शौच के लिए बैठा, इसी दौरान वहां घात लगाकर बैठे खूंखार भालू ने लवलेश पर हमला कर दिया. हमले में युवक के शरीर के कुछ हिस्सों में गहरे घाव हो गए.
वहां मौजूद लोगों ने जब ये सब होता देखा तो भालू को किसी तरह वहां से भगाया. फिर घायल लवलेश शाह को अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि जख्म काफी गहरे हैं. इन्हें भरने में काफी समय लग सकता है.