
मामला शिवपुरी शहर के देहात थाने से है. जहां गौशाला में रहने वाले एक दंपत्ति के बीच कपड़े धोने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी की नाक काट दी. पत्नी को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं पति के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, गौशाला क्षेत्र में रहने वाली घायल 20 साल की मलाई आदिवासी ने बताया कि वह आज कपड़े धो रही थी. इसी दौरान उसका पति कुछ और कपड़े लेकर आया और उसने कपड़े धोने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा कि यह कपड़े में बाद में दूंगी. लेकिन पति आग बबूला हो गया और उसने मेरे साथ पहले मारपीट कर दी. फिर वह चाकू लेकर मेरी छाती पर चढ़ गया और उसने मेरी नाक काट दी. जब मैं पूरी तरह चिल्लाई तो आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए मेरी जान बचाई.
गौशाला क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी महिला मलाई देवी की शिकायत पर से हमने उसके प्रति लल्लू आदिवासी के खिलाफ धारा 324 294 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.