
प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री का क्षेत्र में दौरा जारी है. सीएम चुनावी रैलियां कर सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बता रहे हैं. आने वाले 21 और 22 अगस्त को सीएम शिवराज का दौरा शिवपुरी में है. इस दौरे में शिवराज सिंह चौहान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शिवपुरी जिले की 4 विधानसभा और पिछोर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करेंगे उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले ही पिछोर विधानसभा में भाजपा ने अपने प्रत्याशी के रूप में प्रीतम सिंह लोधी का नाम घोषित किया है. इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों ने किया एवं रक्षा से जुड़े तमाम दिशा निर्देश दिए.
संभाग आयुक्त दीपक सिंह आईजी डी श्रीनिवास वर्मा शिवपुरी भ्रमण पर आए. शिवपुरी में पोहरी और पिछोर में मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. अभी मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. तैयारी का जायजा लेने के लिए संभाग आयुक्त और आईजी पिछोर पहुंचे. उन्होंने हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल छत्रसाल स्टेडियम का निरीक्षण किया.
मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए हैं. गत दिवस संभागायुक्त पोहरी का निरीक्षण किया. पोहरी में भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है. संभागायुक्त ने पोहरी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर भी जायजा लिया. संभाग आयुक्त एवं आईजी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं. भ्रमण के दौरान कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया, एडीएम विवेक रघुवंशी और एसडीएम पिछोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.