विज्ञापन

Kidnapping Plan Backfired: जब किडनैपर्स का उल्टा पड़ गया दांव, गाड़ी में पीड़ित को छोड़कर भागे

कार सवार किडनैपर्स शराब की दुकान पर खड़े दो युवकों को दबोच कर हाइवे पर सरपट कार दौड़ा रहे थे, लेकिन कार का डीजल अचानक खत्म होने से उनका प्लान उल्टा पड़ गया. कार धक्का खाते हुए हाइवे पर रूक गई. किडनैपर्स प्लान में आए रूकावट के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे.

Kidnapping Plan Backfired: जब किडनैपर्स का उल्टा पड़ गया दांव, गाड़ी में पीड़ित को छोड़कर भागे
KIDNAPPING PLAN BACKFIRED WHEN KIDNAPPERS CAR FUEL EMPTY FLED AWAY BY LEAVING LOOTED CAR AND VICTIM

Kidnapping Plan Ruined: सतना जिले में शुक्रवार को कार चुराकर भाग रहे बदमाशों का दाव उल्टा पड़ गया जब किडनैप किए गए कार का ईंधन खत्म हो गया. इससे बदमाशों की योजना उनकी खटाई में पड़ गई. कार लूटकर हाइवे पर भगा रहे कार तीन घंटे ही भागी थी, उसका डीजल खत्म हो गया और गाड़ी लुढ़कते हुए हाइवे पर बंद हो गई.

कार सवार किडनैपर्स शराब की दुकान पर खड़े दो युवकों को दबोच कर हाइवे पर उसकी कार दौड़ा रहे थे, लेकिन कार का डीजल अचानक खत्म होने से उनका प्लान उल्टा पड़ गया. कार धक्का खाती हुई हाइवे पर रूक गई. किडनैपर्स प्लान में आए रूकावट के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे.

ये भी पढ़ें-New Year Eve: नववर्ष पर नशे में डूबा जिला सरगुजा, यहां हैप्पी न्यू ईयर बोलकर 93 लाख की शराब गटक गए लोग

बोलेरो में सवार दो युवकों को अगवा कर भाग रहे थे बदमाश

मामला रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बेला में स्थित एक शराब ठेके का है, जहां पहुंचे बोलेरो में सवार पीड़ितों को बदमाशों किडनैप कर लिया. युवकों को बंधक बनाकर बदमाश हाइवे पर करीब 3 घंटे तक गाड़ी दौड़ाई, लेकिन फिर गाड़ी धक्का खाते हुए बंद हो गई. गाड़ी का डीजल खत्म हो चुका था. फिर क्या था, बदमाशा गाड़ी समेत पीड़ितों को छोड़कर भाग गए.

गाड़ी समेत पीड़ितों को हाइवे पर छोडक़र भागे किडनैपर्स

पुलिस के मुताबिक बेला निवासी 36 वर्षीय योगेन्द्र सिंह और राहुल साकेत गुुरुवार शाम को बोलेरो गाड़ी न. एमपी 19 सीसी 8318 पर सवार होकर बेला शराब दुकान के सामने से गुजर रहे थे, तभी पीछे आए बदमाशों ने बोलेरो को लूटने के इरादे से युवकों को बंधक बना लिया और फिर मैहर की तरफ भाग निकले. 

ये भी पढ़ें-झूठा केस दर्ज करवाकर फरियादी ने पुलिस को बनाया घनचक्कर, राज खुला तो पुलिस को पकड़ लिया माथा

टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि हाइवे पर बोलेरो का डीजल खत्म होने पर घबराए पीड़ित वाहन समेत दोनों पीड़ितों को हाइवे पर छोडक़र भाग खड़े हुए. टीआई ने बताया कि फरार किडनैपर्स की की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी धरपकड़ कर ली जाएगी.

किडनैपर्स को पकड़ने के लिए पुलिस ने की चौतरफा घेराबंदी

स्थानीय लोगों से मिली किडनैपिंग की सूचना के बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई और आसपास के थानों को भी सूचित कर चौतरफा घेराबंदी कराई,ताकि आरोपी सतना-मैहर की सीमा से बाहर नहीं निकल पाए, लेकिन बोलेरो कार तीन घंटे तक हाइवे पर दौड़ने के बाद थम गई, जिससे किडनैपर्स को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ गया.

ये भी पढ़ें-बहुमूल्य ‘शजर पत्थर' उगलती है एमपी की यह नदी, दुनिया की इकलौती नदी जहां मिलता है ये बेशकीमती रत्न

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close