विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2023

जमीन कब्जा होने पर नाराज पिता, दो बच्चों के साथ पानी टंकी पर चढ़ा, कहा- मरने के अलावा चारा नहीं

 नाराज शख्स का कहना था कि उसके मकान की जमीन पर  भिनगा आश्रम के लोगों ने कब्जा कर लिया है. जब भी मैं शिकायत करने जाता हूं तो मेरी कोई शिकायत नहीं सुनता है.

जमीन कब्जा होने पर नाराज पिता, दो बच्चों के साथ पानी टंकी पर चढ़ा, कहा- मरने के अलावा चारा नहीं

शिवपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र में देर शाम एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता अपने एक बेटे और बेटी केे साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया. नाराज पिता ने बताया कि उसकी जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया है. हालांकि, मौके पर पुलिस आई और पिता को उतरने को कहा. तहसीलदार ने आश्वासन देते हुए कहा कि जमीन का सीमांकरन किया जाएगा. आश्वासन के बाद युवक नीचे उतरा.

 नाराज शख्स का कहना था कि उसके मकान की जमीन पर  भिनगा आश्रम के लोगों ने कब्जा कर लिया है. जब भी मैं शिकायत करने जाता हूं तो मेरी कोई शिकायत नहीं सुनता है.

शख्स ने कहा कि मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, इसलिए मेरे पास मरने के अलावा कोई चारा नहीं है. हालांकि, मौके पर मौजूद तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि वो जमीन का सीमांकन करेगा. इसी आश्वासन पर शख्स नीचे उतरा.

जानकारी के मुताबिक नोहरी बछवारा में रहने वाला महेश कुशवाह नाम का युवक अपने एक लड़के और लड़की को लेकर गांव में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया. महेश नाम के इस युवक की मांग थी कि उसके घर के पास लगी जमीन उसकी है लेकिन भिनगा आश्रम के लोग  उस पर जबरन कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं. जब  भी वे इस मामले की शिकायत करने जाता है तो उसकी सुनवाई नहीं होती. इसलिए  उसके पास अपने बच्चों के साथ मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. घटना के बाद लोगों का मजमा लग गया. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए बमुश्किल उसे समझा कर नीचे उतारा गया. सिद्धार्थ शर्मा तहसीलदार ने उसे आश्वासन दिया कि वह जमीन का सीमांकन कराएंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close