भ्रष्टाचार को लेकर सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन सरकारी निर्माण कार्यों में सरकार के इस नारे का ऐसा मखौल बनाया जा रहा है कि आप सोच नहीं सकते. नेता, अफसर और ठेकेदार के गठजोड़ से विभागों में भ्रष्टाचार पनप रहा है. इसकी एक बानगी जिले के अहमदपुर गांव में देखने को मिली है, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की नई बिल्डिंग जगह-जगह से दरकने लगी है. छत पर दरारें, दीवारों पर दरारें, पेवर ब्लॉक उखड़ चुके हैं. करोड़ों की लागत से बने भवन में दरारें ही दरारें हैं.
गौरतलब है कि ग्राम अहमदपुर में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाया जा रहा है. इस भवन में अभी तक काम पूरा भी नहीं हुआ है कि जगह-जगह घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है.
ग्रामीणों के अनुसार, निर्माणाधीन भवन की छत पर स्पष्ट दरारें दिखाई दे रही हैं, जो निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं. बिल्डिंग अभी उपयोग के लिए तैयार नहीं हुई है, लेकिन उसमें आई दरारें स्पष्ट तौर पर बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रही हैं. अस्पताल परिसर में टूटे पाइप, काली मिट्टी का उपयोग कर अस्पताल परिसर में पेवर ब्लॉक बिछाए जा रहे हैं. पहली बारिश में घटिया निर्माण की पेपर ब्लॉकों ने पोल खोल दी है. हल्की बारिश के कारण पेवर ब्लॉक जगह-जगह बैठक गए हैं. पेवर ब्लॉक और छत पर पड़ी दरारों से साफ जाहिर हो रहा है कि अस्पताल परिसर में किस तरह से अनियमिता कर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया गया है.
ठेकेदार कर रहा 'मरम्मत का दिखावा
मामले को सार्वजनिक होने से रोकने और अपनी नाकामी छुपाने के लिए, पेटी-ठेकेदार आनन-फानन में दरारों को ढकने और मरम्मत का कार्य करवा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह मरम्मत केवल दिखावा है ताकि बिल्डिंग की खराब स्थिति पर पर्दा डाला जा सके और सरकारी फंड का दुरुपयोग छिपाया जा सके.
स्वास्थ्य विभाग और निर्माण एजेंसी की यह लापरवाही भविष्य में नवीन भवन निर्माण मरीजों और स्टाफ के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. यह नया भवन बनने से पहले ही जर्जर होता दिख रहा है.
अहमदपुर के जागरूक नागरिकों ने इस पूरे निर्माण कार्य की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है. उनका कहना है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों, मुख्य ठेकेदार और उप-ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि जनता के पैसे से हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जा सके.
बाउंड्री वॉल की गिरने लगी सीमेंट
अस्पताल परिसर को कवर करने के लिए चारों ओर बाउंड्री बाल बनाई गई है, जो पूरी हो चुकी है. इसकी जगह-जगह से सीमेंट गिरने लगी है.
पानी की निकासी के टूटने लगे पाइप
बिल्डिंग में पानी की निकासी के लिए पाइप का उपयोग किया गया है. बिल्डिंग बनकर कंप्लीट हो गई है और लोकार्पण का इंतजार कर रही है, लेकिन उससे पहले पाइप टूटने लगे हैं.
इस संबंध में पेटी ठेकेदार आभाष कासट का कहना है कि पहले कुछ दीवारों में दरार आ गई थी. मरम्मत कर दी गई है, अभी ठीक है.
हैंडओवर नहीं किया
इस संबंध में सीबीएमओ डॉ नवीन मेहर का कहना है कि अभी तक भवन हैंडओवर नहीं लिया है. जब तक भवन में मरम्मत कार्य नहीं होगा, इसे विभाग नहीं लेगा.