
प्रदेश में मासूमों के साथ दरिंदगी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. सतना में 5 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. इस घटना से सबको परेशान कर दिया है. बुधवार की शाम 5 बजे पीड़ित बच्ची अपनी दादी के साथ जगतदेव तालाब के पास थी. उसी दौरान आरोपी उसे टॉफी देने के नाम से बहला-फुसला कर गोद में उठा लिया और ऑटो से कंवर राम की ओर ले भागा और उसके साथ दुष्कर्म किया. तालाब के पास कुछ लोग मौजूद थे, उनको रोकने की भी कोशिश की, मगर भागने में आरोपी कायम रहा.
दादी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. शाम करीब छह बजे आरोपी बच्ची को अपनी गोद में लेकर जगत देव तालाब की तरफ आ रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. दुष्कर्म पीड़ित बच्ची मूल रूप से जैतवारा थाना क्षेत्र के गडऱी गांव की है. बुधवार को ही उसका पिता दादी के पास जगतदेव तालाब में छोड़ गया था.
दुष्कर्म की शिकार बच्ची को जब पुलिस मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची तो वह अचेत हो गई. डॉक्टर ने बच्ची की हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रीवा ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद सिटी कोतवाली थाने की फोर्स बच्ची को लेकर एंबुलेंस से रीवा रवाना हो गई.
दुष्कर्म में पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना अंजाम देने वाला आरोपी राकेश वर्मा है. जिसके ऊपर पहले भी रेप के आरोप लग चुके हैं. कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया और अब उसने एक मासूम की जिंदगी और मौत के बीच झोंक दिया.
रक्तरंजित हालत में मिली बच्ची
घटना के बाद सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पीड़ित लड़की के संबंध में सीएसपी ने बताया कि वह रक्तरंजित अवस्था में थी. जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत बिगड़ने पर पुलिस ने रीवा रेफर कर दिया गया है. आरोपी पुलिस हिरासत में है.