जुड़वा बहनों ने हिट बॉलीवुड ट्रैक मेरी मेहबूबा पर अपने डांस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. एक दोस्त की सगाई के दौरान जुड़वा बहनों ने मानव कठपुतली नृत्य करके एक खास परफॉर्मेंस दिया. पूरे परफॉर्मेंस में उन्हें इस तरह से चलते हुए दिखाया गया है जैसे कठपुतलियाँ तब चलती हैं जब उनकी डोर खींची जाती है.
भारतीय-अमेरिकी जुड़वां बहनें पूनम और प्रियंका शाह ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "नमस्ते सुंदर लोगों! हमने इस महीने की शुरुआत में अपने दोस्त की सगाई के लिए मेरी मेहबूबा कठपुतली डांस किया था और यह उसका एक हिस्सा है.''
वीडियो की शुरुआत में पूनम और प्रियंका को भारतीय पोशाक पहने दिखाया गया है. पूरे वीडियो में वे खूबसूरती से डांस कर रही हैं और दर्शक उनका उत्साहवर्धन करते हैं. वीडियो कुछ महीने पहले शेयर किया गया था. तब से अब तक इसे करीब एक लाख बार देखा जा चुका है. इस शेयर पर लोगों के ढेरों कमेंट्स भी जमा हो गए हैं.
देखें Video:
एक यूट्यूब यूजर ने लिखा, “बस वाह.” दूसरे ने लिखा, “बहुत शानदार,” तीसरे ने लिखा, “क्रेजी स्टेप्स,” चौथे ने लिखा, “यह आश्चर्यजनक है,” कई लोगों ने वीडियो पर केवल "वाह" लिखकर प्रतिक्रिया व्यक्त की.
बता दें कि 90 के दशक का हिट गाना मेरी मेहबूबा फिल्म परदेस का है. मूल रूप से शाहरुख खान और महिमा पर फिल्माया गया यह गाना कुमार शानू और अलका याग्निक ने गाया है. आनंद बख्शी के गीतों के साथ, यह गीत नदीम श्रवण द्वारा निर्देशित है.