तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और रजनीकांत (Rajinikanth) पर फिल्माया गया 'जेलर' (Jailer) फिल्म का गाना 'कावला' (Kaavaalaa) धूम मचा रहा है! गाने के सीक्वेंस में तमन्ना बिल्कुल लुभावनी लग रही हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस हिट नंबर पर थिरकते हुए अपने वीडियो अपलोड किए हैं. अब जो वीडियो सामने आया है उसमें स्कूली बच्चों का एक ग्रुप 'कावला' गाने पर डांस कर रहा है. वीडियो को 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बलराम ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है.
वीडियो में एक स्कूली बच्चे को एक बड़े खेल के मैदान में 'कावला' गाने को रीक्रिएट करते हुए दिखाया गया है. बाकी छात्रों ने उसे देखा और स्टेप्स को कॉपी किया.
देखें Video:
'जेलर' के गाने 'कावला' में तमन्ना भाटिया की शानदार अदाओं ने इंटरनेट को मंत्रमुग्ध कर दिया है. कर्ल और एक आकर्षक हुक स्टेप के साथ, ट्रैक एक रील फेस्ट बन गया है. रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' का पहला सॉन्ग 'कावला' 6 जुलाई को रिलीज़ किया गया था.