
Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां इन दिनों एक्ट्रेस अपने ब्रेकअप की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट के अनुसार वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विजय वर्मा (Vijay Varma) से अलग हो गई हैं. ये दोनों काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि अलग होने का कारण इन दोनों में से किसी ने अभी तक नहीं बताया. इस बीच एक्ट्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन अपने घर में माता की चौकी रखी.
एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस
अपना ब्रेकअप होने के बाद एक्ट्रेस इन दिनों भगवान की भक्ति में ध्यान लगा रही हैं. 30 मार्च को एक्ट्रेस ने अपने घर पर माता की चौकी रखी. जिसमें एक्ट्रेस ने खूब जमकर डांस किया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें तमन्ना अपने परिवार के सदस्य और कुछ खास लोगों के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. जहां वीडियो में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी झूमते हुए दिख रही हैं. नवरात्रि के पहले दिन एक्ट्रेस मां दुर्गा को अपने घर लेकर आईं.
ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई
तमन्ना और विजय का अब ब्रेकअप हो गया है. जहां ये दोनों अब अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. ये दोनों होली की पार्टी में गए थे. लेकिन दोनों अलग-अलग इंजॉय करते हुए नजर आए. जहां इन दोनों के फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. अगर तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त हैं. तमन्ना के फैंस को भी उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. तमन्ना का इससे पहले स्त्री 2 का गाना आज की रात काफी हिट हुआ है. इस गाने से तमन्ना भाटिया की फैंस फॉलोइंग काफी लंबी तादाद में बढ़ गई.
ये भी पढ़े: Jaya Prada Exclusive: 'गोरी है कलाइयां' का रीमेक क्यों नहीं आया पसंद ? बताई वजह