विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2023

कैसे एक प्यूपा से बन जाती है तितली? IFS अधिकारी ने शेयर किया अद्भुत Video, मंत्रमुग्ध हुए लोग

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे प्यूपा धीरे-धीरे टूटकर एक सुंदर तितली को रास्ता देता है.

कैसे एक प्यूपा से बन जाती है तितली? IFS अधिकारी ने शेयर किया अद्भुत Video, मंत्रमुग्ध हुए लोग
कैसे एक प्यूपा से बन जाती है तितली?
नई दिल्ली: एक बच्चे के रूप में, हम सभी ने पढ़ा है कि कैसे एक कैटरपिलर (caterpillar) एक सुंदर तितली (butterfly) में बदल जाता है. लेकिन, आपमें से कितने लोगों ने वास्तव में ये परिवर्तन देखा है? अगर आपने नहीं देखा है, तो हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, इसे देखकर आप भी समझ जाएंगे कि कैसे एक कैटरपिलर एक सुंदर तितली में बदल जाता है. भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान (Indian Forest Service Officer Parveen Kaswan) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें प्यूपा (अपरिपक्व और परिपक्व अवस्था के बीच परिवर्तन से गुजरने वाले कुछ कीड़ों का जीवन चरण) को एक सुंदर तितली में बदलते हुए दिखाया गया है.

उन्होंने 2 मिनट लंबा एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाया गया है कि कैसे प्यूपा धीरे-धीरे टूटकर एक सुंदर तितली को रास्ता देता है. पूरी प्रक्रिया कैमरे में कैद हो गई.

उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “यह कम रहता है और अपने आप काम करता है. इससे फ़ायदा होगा, जल्द ही प्यूपा एक सुंदर और रंगीन तितली बन जाएगा. देखना!" 

देखें Video:
 

इंटरनेट इस वीडियो को देखकर पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गया था. 2 मिनट 3 सेकंड के इस वीडियो को अबतक 12 हजार से ज्यादा बार देखा भेजा चुका है. लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close