Zakir Hussain Death News: साल 2023 में पद्म विभूषण से नवाजित भारत के मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, उनका अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को (San Francisco) में इलाज चल रहा है. लंबे समय से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. दिल से जुड़ी बिमारी के इलाज के लिए जाकिर ICU में भर्ती किया गया है. उनके हालत को लेकर भारत में सभी संगीत प्रेमी शोक में डूबे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :- पद्मश्री जोधईया बाई का निधन, 86 की उम्र में ली अंतिम सांस, इसलिए थी प्रसिद्ध
मिल चुके हैं कई राष्ट्रीय पुरस्कार
जाकिर हुसैन को भारतीय शास्त्रीय संगीत का गुरू माना जाता था. उनके जैसा तबला वादक भारत ने शायद ही कभी देखा होगा. जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री का पुरस्कार मिला था. तब वे महज 37 वर्ष के थे और इस उम्र में यह पुरस्कार पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति भी थे. इसके बाद 2002 में संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण का पुरस्कार दिया गया था. जाकिर हुसैन को 1992 और 2009 में संगीत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रैमी अवार्ड भी मिला है. 22 मार्च 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से होगा शुरू, कांग्रेस की ऐसी है तैयारी