मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस में उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार सीधी पहुंचे देवेंद्र सिंह दादू का स्वागत अनोखे अंदाज में किया गया. युवाओं ने जेसीबी मशीन से उन पर फूल बरसाए और जमकर नारे लगाए. दादू ने इस सम्मान को युवाओं का विश्वास बताते हुए कहा कि वे इस भरोसे पर खरे उतरने के लिए संकल्पित हैं.
क्या MP सीएम मोहन यादव पुलिसकर्मी भी रह चुके हैं? पत्नी के साथ वायरल हो रही तस्वीरें
देवेंद्र दादू ने कहा कि युवक कांग्रेस में उपाध्यक्ष का पद किसी आसान मुकाम की तरह नहीं है, बल्कि यह एक कांटों भरा ताज है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बाहर है, यह स्थिति खुद में एक बड़ी चुनौती है. संगठन को फिर से मजबूत करना युवाओं की भूमिका पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि जहां भी युवाओं में असंतोष है, उसे दूर करने और उन्हें राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
ग्वालियर फॉर्च्यूनर हादसा: मौत से पहले कार में मस्ती करते हुए जा रहे थे सभी 5 दोस्त, नाचने-गाने का Video आया सामने
दादू ने कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर पूरे मध्य प्रदेश में युवाओं को जोड़ने का अभियान चलाएंगे. सीधी जिले में पांच साल तक जिला अध्यक्ष रहने का अनुभव और युवाओं का समर्थन ही उन्हें प्रदेश स्तर तक लेकर आया है. उन्होंने कहा कि अब वे इस पद की गरिमा बनाए रखने और युवा कांग्रेस को नई पहचान दिलाने के लिए काम करेंगे. विन्ध्य क्षेत्र का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के विश्वास ने उन्हें प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी दिलाई है और अब उनका प्रयास होगा कि हर क्षेत्र में कांग्रेस मजबूती से खड़ी हो.
पति गांव में था, रात में घर पहुंच गया दोस्त, फिर अचानक आई महिला की आवाज, यह देख परिजन रह गए दंग
जनहित विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की तैयारी
कार्यक्रम में दादू ने साफ कहा कि भाजपा सरकार की जनहित विरोधी नीतियों का पूरे दम से विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में युवा कांग्रेस की छवि और सक्रियता दोनों बदली हुई दिखाई देंगी. यह काफिला जिले से लेकर गांव-गांव तक पहुंचेगा और जनता के मुद्दों को सड़क से लेकर बड़े मंचों तक उठाया जाएगा.
गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं