विज्ञापन

अखाड़े में हारे पहलवान तो जीतने वाले को घेरकर पीटा, खुद की बेइज्जती मान दी जान से मारने की धमकी

Madhya Pradesh News: ग्वालियर में कुछ पहलवानों ने एक पहलवान को घेरकर पीट दिया, क्योंकि आरोपी पहलवान उससे अखाड़े में हार गए थे. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की.

अखाड़े में हारे पहलवान तो जीतने वाले को घेरकर पीटा, खुद की बेइज्जती मान दी जान से मारने की धमकी
सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट- मेटा एआई).

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कुश्ती के मुकाबले में दो पहलवानों के बीच लंबी और रोमांचक जंग चली. इसमें एक खिलाडी ने दूसरे को हराकर जीत दर्ज की. इस हार को दूसरे खिलाड़ी ने अपनी बेइज्जती मान लिया और हारे हुए खिलाड़ियों ने जीते हुए खिलाड़ी से बदला लेने की योजना बनाई. इसके बाद उन्होंने विजेता खिलाड़ी को घर लौटते समय रास्ते में घेर लिया.

उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की. जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पीड़ित पहलवान भानु यादव ने थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.

कुश्ती का किया गया आयोजन

दरअसल, ग्वालियर के पिंटू पार्क इलाके के जड़ेरुआ गांव में एक कुश्ती का आयोजन किया गया. इसमें महलगांव करौली माता मंदिर निवासी पहलवान भानु यादव ने भी भाग लिया. कुश्ती प्रतियोगिता में उनका मुकाबला पहलवान इंद्रजीत गुर्जर से हुआ. आयोजकों ने खेल भावना के चलते पहले पहलवान भानु यादव और इंद्रजीत गुर्जर का हाथ मिलवाया. फिर दोनों के बीच कुश्ती के लिए हरी झंडी दी.

मुकाबले में चली रोमांचक जंग

मुकाबला शुरू होने के बाद दोनों के बीच लंबी और रोमांचक जंग चली, जिसमें भानु यादव ने इंद्रजीत गुर्जर को हराकर जीत दर्ज की. हालांकि हार के बाद इंद्रजीत गुर्जर ने इसे अपनी बेइज्जती मान लिया. साथ ही बदला लेने की प्लानिंग की. जब भानु यादव घर लौट रहे थे, तभी आरोपियों ने उसे रास्ते में घेर लिया. इसके बाद बेरहमी से मारपीट की. इतना ही जान से मार देने की धमकी भी दी. पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच कर न्याय मांगा.

ये भी पढ़ें- विदिशा में एक लड़के को तालिबानी सजा, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा, फिर पुलिस को सौंपा

ये हैं आरोपी

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी इंद्रजीत गुर्जर, गुलाब गुर्जर, सौरव गुर्जर, और सौरव सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

ग्वालियर के एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close