विज्ञापन

विदिशा में एक लड़के को तालिबानी सजा, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा, फिर पुलिस को सौंपा

Vidisha News: विदिशा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कॉलोनी के लोगों ने चोरी के आरोप में एक लड़के को खंभे से बांधकर पीटा है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सौंपा है.

विदिशा में एक लड़के को तालिबानी सजा, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा, फिर पुलिस को सौंपा

Madhya Pradesh News: विदिशा जिले की कृष्णा कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक लड़के को लोगों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने चोर को पहले जमकर पीटा, फिर उसे बिजली के पोल से बांध दिया. उसके बाद भी उसकी जमकर पिटाई की गई. पिटाई के बाद पुलिस को सूचना दी गई.

हालांकि चोर की उम्र कम लग रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह आदतन अपराधी है और इससे पहले भी कॉलोनी में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह पुरनपुरा इलाके का रहने वाला है.

साथी देता है वारदात को अंजाम

उसने दावा किया कि वह खुद चोरी नहीं करता, बल्कि उसका एक साथी वारदातों को अंजाम देता है. एक दिन पहले भी उसी घर में चोरी की गई थी और आज वह फिर उसी मकान में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.

क्या बोला मकान मालिक

मकान मालिक का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं और आज एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. लड़के ने यह भी बताया कि उसका साथी नशे का आदी है और चोरी की घटनाएं नशे की लत पूरी करने के लिए की जाती हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी लड़के से पूछताछ कर रही है और उसके साथी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर और ट्रॉली पलटी, बच्चे सहित तीन की मौत; चालक फरार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close