विज्ञापन

World AIDS Day Special: जनजागरण का असर, यहां घट गए 50 फीसदी एचआईवी पॉजिटिव मरीज!

HIV Patients In Burhanpur: बुरहानपुर जिला अस्पताल में स्थापित एआरटी सेंटर ने एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए लगातार काम कर रही है. पिछले 12 सालों के अथक प्रयास का परिणाम है कि जानलेवा एड्स के लिए सबसे संवेदनशील रहे बुरहानपुर जिले में एड्स के मरीज की संख्या में निरंतर कमी आई है.

World AIDS Day Special: जनजागरण का असर, यहां घट गए 50 फीसदी एचआईवी पॉजिटिव मरीज!
WORLD AIDS DAY SPECIAL, HIV POSITIVE PATIENTS REDUCED BY 50 PERCENT IN BURHANPUR, MP

HIV Positive Patients: 1 दिसंबर को पूरी दुनिया में विश्व एड्स दिवस के रूप में मना रही है. एड्स मरीजों के मामले में मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला सबसे संवेदनशील जिले में शुमार था, लेकिन पिछले 12 सालों के जनजागरण और सरकारी प्रयासों का असर कहेंगे कि यहां एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में औसतन 50 फीसदी कमी आई है. 

बुरहानपुर जिला अस्पताल में स्थापित एआरटी सेंटर ने एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए लगातार काम कर रही है. पिछले 12 सालों के अथक प्रयास का परिणाम है कि जानलेवा एड्स के लिए सबसे संवेदनशील रहे बुरहानपुर जिले में एड्स के मरीज की संख्या में निरंतर कमी आई है.

ये भी पढ़ें-'चच्चे के 30 बच्चे' वाले बयान पर मुस्लिम स्कॉलर बोले-'क्या धर्मगुरु तय करेंगे कौन कितने बच्चे पैदा करें?'

मुफ्त जांच,  दवा और विशेषज्ञों के परामर्श से उबरे मरीज

रिपोर्ट के मुताबिक एड्स के प्रति संवेदनशील रहे बुरहानपुर जिला अस्पताल में साल 2013 में स्थापित एआरटी सेंटर एड्स के मरीजों को मुफ्त जांच, परामर्श, दवा और विशेषज्ञ डॉक्टरों के परामर्श ने उबारने में मदद पहुंचाई है. यही कारण है कि 12 वर्षों के अंतराल में जिले में एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के मिलने के आंकडे में गिरावट आई है.

भर्ती मरीजों में 60 फीसदी पुरूष और 40 फीसदी महिलाएं

बुरहानपुर जिला अस्पताल में स्थापित एआरटी सेंटर में 1100 एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की नियमित काउंसलिंग दवाई वितरण फालोअप किया जा रहा है. यहां भर्ती कुल मरीजों में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के 300 मरीज भी शामिल है. ऐसे मरीजों में 15 बच्चे भी है. यहां भर्ती कुल मरीजों में 60 प्रतिशत पुरूष और 40 प्रतिशत महिलाएं हैं.

ये भी पढ़ें-Religious Conversion In School: हे भगवान! स्कूल में शिक्षक बना रहा था धर्मांतरण का दवाब, ऐसी खुली पोल!

साल 2013 में जिले में सालाना औसतन 100 एचआईवी पॉजिटिव मरीज सामने आते थे, लेकिन अब यह आंकडा गिरकर साल का औसत 50 रह गया है. जिले में इस साल 23 हजार नागरिकों की एचआईवी जांच की गई, जिसमें से 31 एचआईवी पॉजिटिव मरीज मिले है.

बुरहानपुर में शून्य तक पहुंच सकता है मरीजों का आंकड़ा

एड्स पीड़ित मरीजों की सेवारत समाजसेवियों का कहना है कि एड्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही मुफ्त परामर्श, दवाई वितरण और जांच के चलते जिले में एड्स के मरीजों की संख्या में कमी आई है. उनका कहना है स्वास्थ्य विभाग एड्स के प्रति और जनजागरण करे तो यह आंकडा शून्य तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें-Priyanshu Pandey Success Story: दो बार फेल हुए, फिर किया री स्टार्ट, आज DSP हैं MPPSC टॉपर प्रियांशु पांडे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close