![ऐसी दोस्ती से सावधान : पहले महिला ने युवक को प्रेम जाल में फंसाया, फिर बनाया बंधक, मांगी 12 लाख की फिरौती ऐसी दोस्ती से सावधान : पहले महिला ने युवक को प्रेम जाल में फंसाया, फिर बनाया बंधक, मांगी 12 लाख की फिरौती](https://c.ndtvimg.com/2025-02/cfmeooi8_dhar-news-_625x300_14_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
MP Crime News : मध्य प्रदेश के धार जिले से एक हनी ट्रैप जैसे मामले की खबर सामने आई है, जिसमें फेसबुक पर दोस्ती कर हरदा के किसान कपिल जाट को फंसाया गया. जानकारी के मुताबिक, महिला ने पहले युवक से दोस्ती की, फिर उसे धार बुलाकर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया. डरा-धमकाकर 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. फरियादी की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने कपिल जाट और उसके साथी राजेंद्र चौहान को अपने जाल में फंसाकर 10 से 15 लाख रुपये की मांग की. आरोपियों ने दोनों को कई घंटे तक बंधक बनाकर बैठाए रहे. इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए ये आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कीर्ति शर्मा, सुभदीप यादव, अनिल सोनी, सोनू सोनी, आकाश खत्री और राजू खत्री शामिल हैं. कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पुलिस की तत्परता और कार्रवाई ने एक बड़े अपराध को होने से पहले ही रोक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फेसबुक पर युवक से दोस्ती कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और बाद में बंधक बनाकर लाखों रुपये की मांग की.
व्यक्तिगत जानकारी साझा करने बचें
इस घटना ने समाज में फेसबुक और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति एक बार फिर से ध्यान आकर्षित किया है. लोगों को सतर्क रहकर सोशल मीडिया पर दोस्ती करने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने में सावधानी बरतनी चाहिए.
सतर्कता बरतने की जरूरत
इस प्रकार की घटनाओं से यह स्पष्ट हो जाता है कि सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर अपराधी किस प्रकार निर्दोष लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी ने इस घटना को और अधिक गंभीर परिणामों से बचा लिया. उम्मीद है कि इस मामले से सभी लोग सबक लेंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए और अधिक सतर्कता बरतेंगे.
ये भी पढ़ें- सकुशल घर पहुंचा 'शिवाय', आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ हुई अगवानी, CM ने की इनकी तारीफ