![CG Top News : नान घोटाले में पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को झटका, साय ने पूरे कैबिनेट के साथ लगाई कुंभ में डुबकी, पढ़ें राज्य की बड़ी खबरें CG Top News : नान घोटाले में पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को झटका, साय ने पूरे कैबिनेट के साथ लगाई कुंभ में डुबकी, पढ़ें राज्य की बड़ी खबरें](https://c.ndtvimg.com/2025-02/j5ahdfvo_chhattisgarh-today-news_625x300_13_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Chhattisgarh Top News: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कई बड़ी घटनाएं हुईं. नान घोटाले से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने गुरुवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का लोफंदी गांव एक के बाद एक हो रही संदिग्ध मौतों में बड़ा खुलासा हुआ है. पढ़ें राज्य की बड़ी खबरे...
सीएम साय ने पूरे कैबिनेट के साथ लगाई कुंभ में डुबकी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने गुरुवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान CM साय के साथ उनकी पत्नी कौशल्या साय भी मौजूद थीं. सभी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान के साथ प्रदेश में खुशहाली की कामना की. साय सरकार के साथ कांग्रेस के 7 विधायक भी कुंभ स्नान करने पहुंचे हैं. कुल मिलाकर CM साय के साथ 170 से अधिक विधायक, सांसद और दूसरे VVIP लोग प्रयागराज पहुंचे हैं.
शराब से मौत मामले में बड़ा खुलासा...
बिलासपुर जिले का लोफंदी गांव एक के बाद एक हो रही संदिग्ध मौतों से चर्चा में है. 5 दिन के भीतर ही 9 लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है. पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा है. संदिग्ध मौतों की वजह तलाशने एनडीटीवी ने बड़ी पड़ताल की है.
फिल्मी स्टाइल में 65 लाख की डकैती का 30 घंटे में खुलासा
राजधानी रायपुर के अनुपम नगर में 11 फरवरी को दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में 65 लाख की डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 30 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर डकैती की रकम बरामद कर ली है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस संगठित अपराध का मुख्य आरोपी रिटायर्ड फौजी था, जो पीड़ित का पड़ोसी ही है.
रशियन लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामे का खुला राज
रायपुर पुलिस ने जिले में देह व्यापार से जुड़े 11 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. कई दिनों से थाना तेलीबांधा और सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित होटलों में देह व्यापार का खेल चला जा रहा था. मामला हाईलाइट होने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. दरअसल, पांच फरवरी को यदि सड़क पर (उज़्बेकिस्तान) विदेशी युवती इतना ड्रामा न करती, तो शायद ही देह व्यापार की परतें खुल पाती.
नान घोटाले में पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को झटका, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज
नान घोटाले से जुड़े मामले में पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की सिंगल बेंच ने इस मामले में पहले फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे अब सुनाया गया है.
कांग्रेस के तीन नेताओं पर गिरी गाज
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को निकाय चुनाव की वोटिंग पूरी हुई, जिसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे. लेकिन इसी बीच कांग्रेस से जुड़ी अहम खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने 3 कांग्रेस नेताओं को 6 साल से पार्टी से निकाल दिया है.