विज्ञापन

PTR News : पन्ना टाइगर रिजर्व में तीन बाघों ने महिला पर बोला हमला, मौत के बाद अब लोगों को सता रहा है इस बात का डर

Panna Tiger Reserve : पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तीन बाघों ने चारा काटने आई एक महिला पर हमला बोल दिया. इस दौरान बाघों ने महिला को अपना शिकार बना लिया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है. 

PTR News : पन्ना टाइगर रिजर्व में तीन बाघों ने महिला पर बोला हमला, मौत के बाद अब लोगों को सता रहा है इस बात का डर
PTR News : पन्ना टाइगर रिजर्व में तीन बाघों ने महिला पर बोला हमला, मौत के बाद सदमे में ग्रामीण.

Tiger attacked On Woman : एमपी के पन्ना टाइगर रिजर्व में सोमवार को हिनौता क्षेत्र में चारा काटने गई चार महिलाओं में से एक को बाग फ़ैमिली ने अपना शिकार बना लिया, जिससे टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम हिनौता के ग्रामवासी दहसत में है. सुबह 9 बजे के करीब टाइगर रिजर्व में चार महिलाएं हमेशा की तरह चारा काटने गईं थी. जब अचानक महिलाओं को बाघ दिखे, बाघ ने महिला पर हमला किया और जंगल की ओर घसीटते हुए ले गया. इस पूरी घटना को साथ में रही महिलाओं ने देखा.उन्होंने बताया, फुलिया साहू उम्र 58 वर्ष जिसको बाघ ने घसीट कर मार डाला. तीन बाघ एक साथ थे.

टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को रोका गया

वहीं, पन्ना टाइगर रिजर्व पहली बार इस प्रकार की घटना घाटी है. इंसान पर बाघों ने हमला किया. प्रबंधन द्वारा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को रोका गया. हाथिओं से मॉनिटरिंग कर बाघों की चिह्नित किया जा रहा है. बताया की बाघिन 652 के शावकों ने महिला को अपना शिकार बनाया. महिला के शव को हाथियों की मदद से बाघ से छुड़ाया गया. शव में महिला का सिर और हाथों को बाघों ने खा लिया. 

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ के शहरी गरीबों को विष्णु सरकार का तोहफा, अब मिलेगा सस्ता घर, इन जिलों में बनाए जाएंगे 1650 आवास

 अब बाघ आदमखोर भी हो सकते हैं

 घटना के वाद ग्रामवासी दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि पहले बाघ घर में बंधे हुए मवेशियों को अपना निशाना बनाते थे, कई बार शिकायत की पर अब इंसानों को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं. अब बाघ आदमखोर भी हो सकते हैं. एक साथ तीन बाघ थे, जिन्होंने महिला का शिकार किया. बाघ द्वारा इंसानों पर हमला का पहला मामला है. अब प्रबंधन भी बाघ को चिह्नित करके अन्य जगह शिफ्टिंग करने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें-  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े विवाद पर भाजपा ने किया डैमेज कंट्रोल, कांग्रेस ने किया पलटवार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close