
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक महिला ने रुपये वापस न मिलने से तंग आकर आत्महत्या कर ली. महिला की आत्महत्या का राज उसकी बेटी ने ही खोला है. महिला ने किसी को पैसे उधार दे दिए थे, जिसे शख्स देने से मना कर रहा था. इससे रेनू पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान थी, जिसके चलते दोनों में कलह थी और झगड़ा भी होता था.
सिंगरौली जिले के चितरंगी की रहने वाली रेनू वर्मा सीधी जिले के बहरी बाजार में किराये के कमरे में रहती थी. जांच में पता चला कि रेनू वर्मा बबलू जायसवाल से फोन पर बात करती थी. बबलू बहरी से नौगई टैक्सी चलाने का काण करता है. फोन पर हुई बातचीत के आधार पर दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है.
वहीं, बबलू ने रेनू से पहले 50 हजार रुपये भी ले लिए थे. महिला अपने पैसे वापस मांग रही थी, जिन्हें बबलू देने से टाल रहा था. इससे परेशान होकर महिला ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.
किसी को बताया तो जान से मार देंगे
मृतका की बेटी ने आरोप लगाया कि बबलू जायसवाल ने मां को धमकी दी गई थी कि अगर पैसे उधार लेने की बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा. ऐसे में बेटी ने बताया कि बबलू जायसवाल द्वारा तंग करने के चलते ही मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके अलावा हमेशा फोन पर बात करता था, जिससे मेरी मां परेशान रहती थी. बेटी का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
पुलिस ने मोबाइल जब्त कर शुरू की जांच
मृतका की बेटी व भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी बबलू जायसवाल का मोबाइल जब्त कर लिया और मिले ऑडियो के आधार पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Mahakal Mandir Security: सांसद ने PM मोदी और शाह को लिखा पत्र, महाकाल मंदिर में मांगी CISF-CRPF की सुरक्षा