विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2024

ओले-बारिश से मिलेगी राहत! MP में आज से एक्टिव हो सकता है नया सिस्टम, जानिए मौसम का हाल

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले समय में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. इस समय मध्य प्रदेश के 32 से ज्यादा जिलों में मौसम ठंडा बना हुआ है. बताया गया है कि मौसम में गर्मी 15 मार्च के बाद से आएगी. इसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी के साथ धूप भी तेज पड़ेगी.

ओले-बारिश से मिलेगी राहत! MP में आज से एक्टिव हो सकता है नया सिस्टम, जानिए मौसम का हाल

Madhya Pradesh Weather News: बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम की मार देखने को मिली है, अलग-अलग स्थानों में बेमौसम बारिश (Rain) , ओलावृष्टि (Hailstorm) और आंधी-तूफान (Thunderstorm) ने कहर बरपा रखा है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों की फसलों का हुआ है. कुछ दिनों से राजधानी भोपाल (Bhopal), ग्वालियर (Gwalior), उज्जैन (Ujjain), छिंदवाड़ा, दतिया (Datia), रायसेन (Raisen), विदिशा (Vidisha), नर्मदापुरम समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा. बालाघाट के मलाजखंड इलाके में सोमवार को भी बारिश देखने को मिली है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों मध्यप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसकी वजह से ठंड देखने को मिल रही है. ऐसा बताया गया है कि आज मंगलवार की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. वहीं मौसम एक्सपर्ट्स की माने तो मध्य प्रदेश में 10 मार्च तक मौसम साफ रहेगा. 

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर ओले भी गिरने की आशंका जताई गई है. बताया गया है कि सतना (Satna), चित्रकूट, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना (Panna), दमोह, रीवा (Rewa), मऊगंज और सीधी में मध्यम गरज के साथ आंधी और ओलावृष्टि होने की संभावना है तो वहीं रायसेन में हल्की आंधी आ सकती है.

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले समय में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. इस समय मध्य प्रदेश के 32 से ज्यादा जिलों में मौसम ठंडा बना हुआ है. बताया गया है कि मौसम में गर्मी 15 मार्च के बाद से आएगी. इसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी के साथ धूप भी तेज पड़ेगी.

ऐसा है तापमान का हाल

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान (Maximum and Minimum Temperature) की बात करें तो पचमढ़ी में अधिकतम 25.8 और न्यूनतम 11.6 दर्ज किया गया. टीकमगढ़ में 26.0 और 15.5, खजुराहो में 26.2 और 15.0, नौगांव में 26.2 और 16.0, गुना में 26.4 और 10.8, रायसेन में 26.6 और 11.0, सीधी में 27.6 और 16.8, सतना में 28.1 और 17.5, बैतूल में 28.5 और 15.4, मलाजखंड में 28.5 और 16.3, रीवा में 28.6 और 17.0, धार में  28.9 और 9.3, खंडवा में 29.1 और 14.4, रतलाम में 29.2 और 9.6, सागर में 29.3 और 11.0, नर्मदापुरम में 29.3 और 14.0, उमरिया में 29.8 और 16.2, छिंदवाड़ा में 29.9 और 15.6, मंडला में 30.0 और 16.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें : मौसम का कहर: किसानों ने कर्ज लेकर लगाई थी फसल, बारिश और ओले में हुई बर्बाद, सुनिये अन्नदाताओं का दर्द

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close