
Dewas Crime News: 'इंदौर में जो हाल राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का हुआ था, उससे भी बुरा हाल कर दूंगी तुम्हारा...', यह धमकी एक पत्नी ने अपने पति को दी. पत्नी अपने पति को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रही थी. पति हिंदू है और पत्नी ईसाई है. पत्नी के दबाव से परेशान होकर पति ने कैची से हमला कर खुद की जान लेने की कोशिश की. घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पूरा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले का है.
राजा रघुवंशी हत्याकांड की देती थी धमकी
पति उमाकांत शर्मा (47 वर्ष) निवासी मिश्रीलाल नगर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले का रहने वाला है. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी, बहन और ससुराल वाले लगातार उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे. बच्चों पर भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव था. उमाकांत का यह भी आरोप है कि पत्नी बच्चों को 'जय श्री राम' बोलने से रोकती थी और खुद उसे धमकी देती थी कि "तेरा हाल इंदौर के राजा रघुवंशी से भी बुरा करूंगी."
ये भी पढ़ें :- 22 साल बाद Asian Cup में पहुंची भारतीय महिला फुटबॉल टीम, बालोद की ‘गोल्डन गर्ल बनी टीम की 'दीवार'
ये भी पढ़ें :- MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला