
MP NEWS: भिंड के ऊमरी थाना क्षेत्र में पत्नी के अश्लील वीडियो को लेकर पत्नी की हत्या का मामला अभी थमा भी नही था कि एक और मामला सामने आया है. एक विवाहिता ने अपने पति पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. महिला थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, ऊमरी थाना क्षेत्र के विलाव गांव की रहने बाली पीड़िता की शादी मुरैना जिले के पोरसा के रहने बाले दीपेश रजक के साथ दो साल पहले ग्वालियर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी. शादी के बाद पति ने पत्नी के साथ अश्लील वीडियो बनाये थे. अश्लील वीडियो बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. कई बार समझौते की कोशिश हुई, लेकिन रिश्तों में सुधार नहीं हुआ.
पत्नी ने पति के खिलाफ कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है. इस दौरान महिला का आरोप है कि पति ने वीडियो कॉल के दौरान लिए गए अश्लील स्क्रीनशॉट और वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिए. यही नहीं, उसने पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी पर भी ये सामग्री भेजी. पत्नी का आरोप है कि पति जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने बताया कि उसका पति लगातार फोन कर धमकी देता था. वह मायके वालों को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है. महिला इस समय अपनी मां के साथ रहती है, जबकि उसके पिता छिंदवाड़ा में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं.
मामला दर्ज
आरोपी पर IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 79, 351(3) और IT एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.