विज्ञापन

Shivpuri : जुदाई बर्दाश्त नहीं... पति की मौत हुई तो पत्नी ने भी त्यागे प्राण, अनाथ बच्चों का दर्द रुला देगा

Shivpuri News : घटना के बाद 8 महीने की छोटी सी मासूम बेटी और 3 साल की दूसरी बड़ी बेटी अनाथ हो गईं क्योंकि पिता हार्ट अटैक में चल बसे. अब माँ ने मौत को गले लगा लिया.

Shivpuri : जुदाई बर्दाश्त नहीं... पति की मौत हुई तो पत्नी ने भी त्यागे प्राण, अनाथ बच्चों का दर्द रुला देगा
फाइल फोटो ( सांकेतिक )

MP News in Hindi : साथ जियेंगे, साथ मरेंगे वाली बातें आपने अक्सर फिल्मी गीतों में सुनी होगी... लेकिन शिवपुरी से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां तीन दिन पहले पति की मौत हो गई तो बीवी को इस कदर सदमा पहुंचा कि उसने तीन दिन में तीन बार आत्महत्या की कोशिश की. तीसरे दिन हुआ ये कि महिला ने ज़हर खा लिया. आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल भेजा गया कि उसकी जान बच जाए.... लेकिन युवती ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों उसके पति महेश (26) की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. दोनों में प्यार इतना गहरा था कि मौत के बाद पति चला बसा तो युवती अलगाव बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी. ये ही वजह थी कि उसने लगातार एक के बाद एक तीन बार आत्महत्या की कोशिश की. हालत बिगड़ी तो उसे कुछ लोग अस्पताल लेकर आए... लेकिन जिंदगी बचाई नहीं जा सकी.

साल 2019 में हुई थी शादी

सात फेरों के बंधन में सात वचन लेकर ये जोड़ा साल 2019 में परिणय सूत्र में बंधा था. पति का नाम मुकेश राजपूत था जिसकी उम्र 26 और 27 साल के आसपास थी. हार्ट अटैक से शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. ये बात उसकी पत्नी गीता राजपूत सहना नहीं कर पाई. इस घटना से आहत होकर वह जिंदगी से ऐसा रूठी कि उसने भी अपनी जीवन लीला खत्म करने का मन बना लिया. गीता ने सबसे पहले खुद को फांसी पर लटकाया. सफल नहीं हुई तो नस काटी और फिर जहर खा लिया.

Latest and Breaking News on NDTV

महिला की आखिरी तस्वीर 

ये भी पढ़ें : 

Gwalior : पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त ! एक को ले गया मगरमच्छ, मंजर देखते रहे सब

पैर में चप्पल नहीं, नोटों से भरा बैग कर दिया वापिस ! ईमानदारी देख पुलिस भी हुई फिदा

विधायक के बेटे ने की 64 करोड़ की ठगी ! रौब नहीं आया काम, घर में घुसी पुलिस

खिड़की पर आकर बार-बार रोती थी लड़की, पड़ोसियों ने देखा तो हुआ हैरान करने वाला खुलासा

दो बेटियों से उठ गया मां-बाप का साया

घटना के बाद 8 महीने की छोटी सी मासूम बेटी और 3 साल की दूसरी बड़ी बेटी अनाथ हो गईं क्योंकि पिता हार्ट अटैक में चल बसे. अब माँ ने मौत को गले लगा लिया. अब दुधमुंही बच्ची बिलख-बिलख कर अपनी माँ को पुकार रही है, लेकिन माँ लौटे भी तो कैसे? परिवार वालों से जाते-जाते युवती कह गई गई है, "हमने खाई थी साथ जीने-मरने की कसम. "

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close