Young People Having Heart Attacks: साइलेंट हार्ट अटैक उम्र का फर्क किए बिना लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है. हालत ये है कि कभी कोई छात्र पढ़ाई करते-करते क्लास रूम में ही दम तोड़ देता है, तो कभी कोई शादी में डांस करते-करते काल के गाल में समा जाता है, तो कोई शॉपिंग करते-करते दम तोड़ देता है. ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) से आया है. यहां एक 9वीं क्लास का 14 वर्षीय छात्र खाना खाते-खाते दम तोड़ दिया.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर की इंदिरा नगर कॉलोनी में रहने वाले एक 14 वर्षीय छात्र को साइलेंट अटैक ने अपना शिकार बनाकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. उसकी मौत से परिवार में मातम का माहौल है. बताया गया है कि छात्र खाना खाते-खाते अचानक बेहोश हो गया. तत्काल परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है की ऐसी आशंका है कि छात्र को साइलेंट अटैक आया था.
पहले से नहीं थी कोई गंभीर मेडिकल हिस्ट्री
हार्ट अटैक से छात्र की मौत का यह मामला शनिवार रात 10:00 बजे का है. परिवार वालों के मुताबिक छात्र जयदीप 9th क्लास में पढ़ता था और वह पूरी तरह से स्वस्थ था. परिवार वालों के मुताबिक छात्र की कोई गंभीर मेडिकल हिस्ट्री भी नहीं थी. शनिवार रात करीब 10:00 बजे वह खाना खाने के लिए बैठा और खाना खाते-खाते अचानक बेहोश होने लगा. परिवार वालों की जैसे ही नजर पड़ी, तो उसे तत्काल उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर पूरे देश में जय भीम पदयात्रा का आयोजन, रायपुर में सीएम साय भी हुए शामिल
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार साइलेंट अटैक के मामले एक के बाद एक कर अलग-अलग क्षेत्र से सामने आ रहे हैं, जो चिंता का सबब है.
यह भी पढ़ें- Amit Shah in MP: भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, NDDB और MPCDF के बीच हुआ खास MoU साइन