
Jabalpur News : जबलपुर के एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने अचानक जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल डायल-100 की मदद से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जहर खाने वाली महिला की पहचान द्रोपदी विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ला में अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहती है. द्रोपदी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति रमेश विश्वकर्मा बीते तीन महीने से उसे छोड़कर गोटेगांव में रह रहा है. न तो वह घर आता है, न ही खर्चा देता है और न ही बच्चों की कोई जिम्मेदारी उठा रहा है.
12 साल पुरानी शादी, लेकिन 12 साल की यातना
द्रोपदी और रमेश की शादी 12 साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति की शराबखोरी और मारपीट ने उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया. महिला का आरोप है कि पति आए दिन नशे में धुत होकर उसे पीटता था और अब दूसरी शादी करने की धमकी देता है.
जनसुनवाई में गुहार, पर मिला ज़हर का सहारा
पति की बेरुखी और सिस्टम से निराश होकर द्रोपदी अपनी फरियाद लेकर मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंची थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही उसने आत्महत्या का प्रयास कर लिया.
पुलिस ने शुरू की जांच, पति की तलाश जारी
महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और पुलिस ने रमेश विश्वकर्मा के खिलाफ घरेलू हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धाराओं में जांच शुरू कर दी है. पुलिस रमेश की गोटेगांव में मौजूदगी की पुष्टि के लिए टीम भेजने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें- अब खुद ही 'निर्बल' हो गया है शरीर को 'सबल' बनाने वाला च्यवनप्राश...जानिए आयुर्वेद कॉलेज का रिसर्च क्या कहता है ?
पुलिस ने नकारा डॉक्टर ने स्वीकारा
महिला के जहर खा लेने की घटना को नगर पुलिस अधीक्षक शानू कुर्मी के द्वारा नकार दिया गया उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण उसे चक्कर आ गए थे, जबकि जिला अस्पताल के डॉक्टर डीसी आनंद ने महिला के जहर खाने की पुष्टि की है. डॉक्टर आनंद का कहना है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि महिला ने कितना जहर खाया है और उसे पर कितना असर हुआ है. तहसीलदार नेहा को दिए बयान में भी महिला ने जहर खाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-MNREGA : यहां मनरेगा में जमकर हो रहा है खेला! जहां नहीं थी जरूरत, वहां भी बना दी गई तीन पुलिया?