विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

गांव में आया ट्रांसफार्मर तो लोगों ने लंबी उम्र के लिए की पूजा, जानें मोहल्ले वालों ने कैसे मनाया उत्सव?

Worship Of Transformer : शायद इससे पहले आपने ये कभी नहीं सुना होगा कि गांव में ट्रांसफार्मर आया तो लोगों ने उसकी पूजा-अर्चना की. ट्रांसफार्मर लंबे समय तक सलामत रहे इसके लिए दुआ मांगी गई. ये अनोखा मामला आया है भिंड जिले से. 

गांव में आया ट्रांसफार्मर तो लोगों ने लंबी उम्र के लिए की पूजा, जानें मोहल्ले वालों ने कैसे मनाया उत्सव?
Worship Of Transformer : गांव वालों ने ट्रांसफार्मर की पूजा-अर्चना.

Villagers Worshipped Transformer : मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है, जहां लोगों ने ट्रांसफार्मर की पूजा-अर्चना कर भगवान से उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना की. मामला है शहर के वार्ड नंबर सात के गांधी नगर इलाके का, जहां तीन दिन पहले एक ट्रांसफार्मर जल गया था. जब नया ट्रांसफार्मर पहुंचा, तो मोहल्ले वालों ने इसे उत्सव की तरह मनाया. 

यह तस्वीरें हैं भिंड शहर के बीचों-बीच बसे गांधी नगर के हेवपुरा रोड की, जहां बिजली संकट से जूझते लोगों को जब नया ट्रांसफार्मर मिला, तो उन्होंने पहले उसका स्वागत पूजा-पाठ से किया. आरती उतारी, प्रसाद बांटा और भगवान से दुआ की कि यह नया ट्रांसफार्मर सालों तक सही सलामत चलता रहे. इसकी काफी चर्चा हो रही है. 

'15 साल से ये ट्रांसफार्मर चल रहा था'

स्थानीय निवासी अच्छेद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि ट्रांसफार्मर के फुंकने की जानकारी उन्होंने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को दी थी. सिर्फ दो घंटे में नया ट्रांसफार्मर पहुंच गया. गर्मी में बिना बिजली के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 साल से ये ट्रांसफार्मर चल रहा था, पहली बार जल गया था.

इस लिए की पूजा-पाठ

नया ट्रांसफार्मर आया तो हमने सोचा कि इसकी भी पूजा कर लें, ताकि यह भी सालों चले. इसके लिए यशवंत सिंह तोमर, हरेंद्र सिंह चौहान, संदीप सिंह और कई अन्य लोगों ने मिलकर पूजा की सामग्री मंगाई और मिलकर नया ट्रांसफार्मर स्थापित होने का उत्सव मनाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी पर भरोसा नहीं रहा. बिजली अफसरों की लापरवाही इतनी है कि अगर ट्रांसफार्मर खराब हो जाए तो 10 से 15 दिन लगा देते हैं, बदलने में. दफ्तरों के चक्कर भी काटने पड़ते हैं. इसलिए नया ट्रांसफार्मर ज्यादा सालों तक चले इसलिए यह पूजा पाठ किया गया.

ये भी पढ़ें- बत्ती गुल हुई तो ऊर्जा मंत्री के बंगले पर पहुंचे बराती-घराती, हंगामा करने के बाद आई बिजली

ये भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी में गद्दार कौन ? अब BJP को मात देने के लिए भितरघातियों को पार्टी करेगी चिन्हित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close