
Refused To Marry In Rewa: घर में शादी की खुशियों की तैयारी चल रही थी. बेटी को बचपन से पालकर बड़ा करने वाले माता-पिता उसकी शादी को लेकर खुश थे. मानों जिंदगी भर के सपने घर के आंगन में सच होने वाले ही थे. पूरा घर शादी की तैयारियों में जुटा था. लेकिन ठीक बारात से कुछ घंटे पहले लड़के वाले पक्ष की तरफ से एक फोन आता है, और इसके बाद लड़की वाले पक्ष के पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक जाती है. वो कहते हैं शादी नहीं करनी है. ये बात खुद लड़का कहता है. इस सूचना से आहत लड़की जानलेवा कदम उठा लेती है...
'आप लोग झूठ बोलकर शादी कर रहे हो'
दरअसल,रीवा जिले के मनगांव थाना अंतर्गत मिसिरगवां गांव में पटेल परिवार में खुशियों का माहौल था, पूरा परिवार एकत्र था. अभी एक दिन पहले ही सीधी जिले के करौली गांव में तिलक की रस्म करके आया था लड़की पक्ष. लड़की पक्ष का कहना है, उन्होंने जो भी कहा था, उनकी जो भी डिमांड थी, उसे हमने पूरा किया था. तिलक चढ़ा के जब हम लोग घर पहुंचे, उसके अगले दिन 17 तारीख को उन्होंने फोन करके शादी से इनकार कर दिया.और कहा आप लोग झूठ बोलकर शादी कर रहे हो, जबकि लड़के के रिश्ते में लगने वाली मौसी सास का घर मेरे ही गांव में है. उन्हीं ने यह रिश्ता करवाया था, उन्हें पहले से ही पूरी बात पता थी. 4 साल पहले लड़की की शादी हुई थी, लेकिन टूट गई थी.
ये भी पढ़ें-Patanjali Group : मऊगंज के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी; पतंजलि के 1000 करोड़ के निवेश से बदलेगी तस्वीर
'दहेज की मांग भी कर रहे हैं'
फरवरी में बातचीत हुई थी, रिश्ता तय हुआ था, तब से आज तक वह लोग खामोश रहे. दो दिन पहले तिलक चढ़ाया तब भी कुछ नहीं बोले.अब शादी से इनकार कर रहे हैं. कह रहे हैं छोटी बहन से शादी होगी तो हम लोग शादी करेंगे. साथ ही दहेज की मांग भी कर रहे हैं. यह कहना था रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पीड़ित लड़की के भाई अभिषेक पटेल का.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की 32 बड़ी नदियों में से 27 की 'गंगोत्री' खत्म...क्यों सिकुड़ती-सूखती जा रही नर्मदा-शिप्रा भी?