
Madhya Pradesh Weather Report : मध्य प्रदेश में मावठा गिरने के बाद से बारिश (Rain in Madhya Pradesh) का जो दौर शुरू हुआ है, वह एक दिसंबर तक जारी रहेगा. मौसम विभाग (Weather Department) ने भी प्रदेश के कई जिलों के लिए एक दिसंबर तक मौसम का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, नर्मदापुरम संभाग में कुछ स्थानों पर और भोपाल, उज्जैन और सागर संभागों के कई जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 30 नवंबर को उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है. इसके असर से भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
बुधवार सुबह से कई शहरों में घने कुहासे के साथ हल्का कोहरा छाया रहता है. बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश हुई. गुरुवार को नवंबर के अंत और शुक्रवार को दिसंबर की शुरुआत तक भी ऐसे ही मौसम से होने की संभावना है.
इन जिलों में मौसम विभाग का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार यानी आज के लिए भी प्रदेश के शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं और रायसेन, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, सतना, पन्ना नर्मदापुरम जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
पिछली 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) की बात की जाए तो 29 डिग्री सेल्सियस टीकमगढ़ में दर्ज किया गया. और न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperature) 12.4 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया है.
बुधवार को कहां कितनी बारिश हुई?
बुधवार की बात करें तो 24 घंटे के दौरान बालाघाट जिले के मलाजखंड में 31.2 मिलीमीटर , पचमढ़ी में 12 मिलीमीटर, मंडला में 8.02 मिलीमीटर, सिवनी में 8.2 मिलीमीटर, जबलपुर में 6.8 मिलीमीटर, नरसिंहपुर में 4 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 3.6 मिलीमीटर और बैतूल में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 तक उमरिया में 2 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके अलावा मलाजखंड भोपाल सहित कुछ और जिलों से भी बारिश की खबरें मिली हैं.
यह भी पढ़ें : MP में बदला मौसम तो भगवान को भी लगने लगी ठंड, पहनाया गया स्वेटर, जलाई गई अंगीठी